शिवभक्त द्वारा द्वितीय शिव कावड़ यात्रा मिंडाजी से चलकर केदारेश्वर महादेव पहुंचेगी
जावरा में सामाजिक समरसता को लेकर शिवभक्त सेवा समिति द्वारा द्वितीय कावड़ यात्रा को लेकर बैठक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के अध्यक्ष जावरा क्षेत्र से विधायक डॉ राजेंद्र पांडे ने भगवान शिव चित्र पर कुमकुम पुष्प से पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित करते हुए बैठक का शुभारंभ किया गया। द्वितीय कावड़ यात्रा मनकामेश्वर महादेव मंदिर मिंडाजी से 10,अगस्त से चलकर 12,अगस्त को केदारेश्वर महादेव मंदिर अडवाणियां पहुंचेगी। जिसमे शिवभक्त सेवा समिति के कर्मठ सेवाभावी सदस्य प्रांजल पांडे द्वारा बताया गया कि देश की खुशहाली और सुख शांति के उद्देश्य को लेकर कावड़ यात्रा निकाली गई
यह खबर भी पड़े : बाबा महाकाल की आगामी सवारियों में 350 जवानों का पुलिस बैंड और 1000 कलाकारों द्वारा डमरू से दी जाएगी प्रस्तुति
इस कावड़ यात्रा में शिवभक्त द्वारा कावड़ उठाकर मनकामेश्वर महादेव मंदिर मिंडाजी से 10 अगस्त प्रातः 8 बजे बाबा के जयघोष से प्रारंभ होकर जागनाथ मंदिर जावरा होते हुए ।11,अगस्त को पिपलोदा से कमलेश्वर महादेव मंदिर कमलाखेड़ा , शेरपुर ,आंबा, करिया,सैलाना होते हुए 12,अगस्त को दोपहर 12 बजे केदारेश्वर महादेव मंदिर अडवाणिया पहुंचेगी जहां बाबा महाकाल की पूजा अर्चना कर अभिषेक किया जावेगा।यात्रा में शामिल होने वाले कावड़ यात्रियों के खानेपीने और रहने की व्यवस्था शिवभक्त सेवा समिति जावरा द्वारा की जावेगी। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे श्री पांडे ने बताया की गांव नगर और महानगर की नहीं पूरे देश की खुशहाली के लिए यह सामाजिक समरसता भव्य कावड़ यात्रा निकलेगी।इस यात्रा में जो भी शिवभक्त कावड़ उठाकर चलना चाहे वह अपना नाम शिवभक्त सेवा समिति को लिखवा देवे। यह यात्रा हिंदू संस्कृति के साथ समाज और क्षेत्र के कल्याण को लेकर निकाली जावेगी।इस अवसर पर जावरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ राजेंद्र पांडे द्वारा शिव कावड़ यात्रा निमंत्रण पत्र का विमोचन कर सभी भक्तों को वितरण की किए गए। इस आयोजन में सैंकड़ों शिवभक्त शामिल हुए।