अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्रवाई

अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्रवाई

देवास। वृत्त बागली अ मैं मुखबिर की सुचना पर जटा शंकर रोड पर अल सुबह 4 बजे नाका बंदी करके, एक मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 41 MK 3525 बजाज डिस्कवर को रोक कर की विधिवत तलाशी लेने पर एक थैले में भरी हुई पांच पांच लीटर की प्लास्टिक की थैलियों मैं कुल 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई। वाहन एवम् मदिरा को विधिवत् कब्जे आबकारी लिया गया। आरोपी बिक्रम सिंह पिता राय सिंह भील निवासी बजरंग गढ़ थाना बागली के विरूद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधीनियम की धारा 34(1) के अंतर्गत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया, जप्त मदिरा एवम् वाहन का बाजार मूल्य 28000/ रूपये है।

आज की कार्यवाही में *आबकारी उपनिरीक्षक दिनेश भार्गव आबकारी आरक्षक राजेश जोशी* सम्मिलित रहे, इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

रिपोर्टर :- साजिद पठान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top