कलेक्टर राजेश बाथम ने तहसील कार्यालयो का निरीक्षण किया राजस्व महा अभियान की प्रगति की समीक्षा की

कलेक्टर राजेश बाथम ने तहसील कार्यालयो का निरीक्षण किया राजस्व महा अभियान की प्रगति की समीक्षा की

 

 

रतलाम कलेक्टर  राजेश बाथम ने बुधवार को जिले के विभिन्न तहसील कार्यालयों का निरीक्षण किया इस दौरान कलेक्टर द्वारा राजस्व महाअभियान की प्रगति की समीक्षा की गई उनके साथ अपर कलेक्टर  आर एस मंडलोई भी थे

कलेक्टर ने पिपलोदा पहुंचकर तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। राजस्व महा अभियान की प्रगति के संबंध में तहसीलदार से जानकारी प्राप्त की प्रगति में कमी पाए जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए कलेक्टर द्वारा कालूखेड़ा टप्पा तहसील कार्यालय के निर्मानाधीन भवन का निरीक्षण भी किया गया। निर्माण गुणवत्ता को परखा इसके पश्चात ढोढर में नवनिर्मित टप्पा तहसील भवन का एवं पुराने भवन का निरीक्षण किया गया जावरा एसडीएम उपस्थित रहे।

यह खबर भी पड़े : ग्राम शिवपुर मे बुजुर्ग दम्पती के घर मे घुसकर चोरी करने व हाईवे पर राहगीरो को लुटने वाले गिरोह को बिलपांक पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस दौरान कलेक्टर द्वारा आगामी 31 अगस्त तक चलने वाले शासन के राजस्व महा अभियान के अंतर्गत नामांतरण बटवारा, तरमीम, सीमांकन, सीएम पीएम किसान सम्मान योजना के अंतर्गत ई केवाईसी कार्य की हल्कावार जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने अपने भ्रमण में तहसील पिपलोदा, कालूखेड़ा, जावरा, ढोढर तथा बड़ावदा तहसीलों में राजस्व महा अभियान की समीक्षा करते हुए विगत 30 जून तक न्यायालयो में दर्ज राजस्व प्रकरणों का प्रतिशत निपटारा करने के निर्देश दिए।

इस दौरान बैठक में नायब तहसीलदार श्री संदीप इवने,  देवेन्द्र दानगड, श्रद्धा त्रिवेदी, वैभव जैन उपस्थित थे।

 

Leave a Comment