सिविल अस्पताल कन्नौद, पीएचसी कांटाफोड़ का किया निरीक्षण।
देवास मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.एस. गोसर बताया कि 20 जुलाई 2024 को सिविल अस्पताल कन्नौद पीएचसी कांटाफोड़ का किया निरीक्षण ।
सिविल अस्पताल कन्नौद का आकस्मिक निरीक्षण किया संस्था में ओपीडी और विभिन्न वार्ड ,लेबर रूम स्टोर, पीएनसी वार्ड का निरीक्षण किया चिकित्सक,नर्सिंग स्टॉफ को आवश्यक निर्देश दिए स्वास्थ्य विभाग कि योजना का क्रियान्वयन ओर ,हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ देने के निर्देश दिए।
यह खबर भी पड़े : जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में हुआ 67 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण और भूमि पूजन
पीएचसी कांटाफोड़ का निरीक्षण कर सेक्टर बैठक ली समस्त स्वास्थ्य कार्यक्रमों कि समीक्षा की अनुपस्थित आनन्द मालवीय,सीएचओ सलामतपुरा,सिमरन मेहर सीएचओ डेहरी, स्मिता ओझा सीएचओ भेसुन, विनायक तिवारी सीएचओ बेड़गाव, पूनम धोते सीएचओ सुरमन्या के वेतन काटने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा सही जानकारी उपलब्ध नही कराने कार्यक्रमों की समीक्षा निर्धारित बिंदुओं पर नही करने पर सुपरवाइजर देवीचंद खत्री को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। र स्वास्थ्य कार्यक्रम दस्तक अभियान , परिवार कल्याण टेली मेडिसिन, समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम सेवाओं कि लक्ष्य उपलब्धि को देखा लक्ष्य अनुसार कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। योजनाओं की अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करे। फील्ड में नियमित भ्रमण कर मौसमी बीमारियों से बचाव कि जानकारी समुदाय में नागरिकों देने के निर्देश दिए।
रिपोर्टर :- साजिद पठान