रणजीत वीर हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न
पिपलौदा। रविवार को नगर के एमपीईबी कार्यालय के समीप स्थित प्राचीन रणजीत वीर हनुमान महाराज के मंदिर पर पंचदिवसीय एक कुण्डीय हवन के साथ पूजा अर्चना व महाआरती करके शिखर तथा कलश चड़ाकर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया।
यह खबर भी पड़े : भारतीय किसान संघ जिला बैठक ओम पर्वत तिरला मेंं संपन्न हुई
जे ई शुभम मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार रणजीत वीर हनुमान मंदिर करीब 70 साल पुराना है। पूर्व में हनुमान जी ओटले पर बिराजते थे। करीब 25 साल पहले ओटले को मंदिर के रूप में प्रतिस्थापित किया गया। वही बुधवार से शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में प्रतिदिन पूजन हवन एवं महाआरती का आयोजन किया। इसी के साथ रविवार को पूर्णाहूति के साथ हनुमानजी की नवीन मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर भोजन महाप्रसादी का आयोजन किया गया।