भारतीय किसान संघ जिला बैठक ओम पर्वत तिरला मेंं संपन्न हुई
तिरला (धार) भारतीय किसान संघ की नवीन जिला गठन कार्यकारिणी करने के लिए योजना बनाई गई व जिले की बड़ी समस्याओं को लेकर चर्चा की गई
संगठन के रीति-निति के अनुसार हर 3 साल में नवीन ग्राम समिति विकासखंड समिति व जिला समिति का नवीन गठन किया जाता है धार जिले के पांचो विकासखंड की नवीन गठन हो चुका है उसके बाद अब जिले का गठन भी किया जाना है संगठन की रीति अनुसार जिले का गठन भी इस वर्ष किया जाना है जिले में योजना बनाई है इस गठन में ग्राम समिति से अध्यक्ष व मंत्री ,विकासखंड की समस्त कार्यकारिणी व जिला कार्यकारिणी के सदस्य इस गठन कार्यक्रम में आएंगे ,गठन करने के बाद नगर में भ्रमण किया जाएगा उसके बाद कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया जाएगा व ज्ञापन में मुख्य विषय घोड़ा रोज़ की समस्या को लेकर व जिले में हर खेत को पानी मिले नर्मदा का इन विषय को लेकर ज्ञापन दिया जायेगा।
यह खबर भी पड़े : लोन देने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर फरार अंतर्राजीय आरोपी को थाना स्टेशन रोड पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिला बैठक में प्रांत जैविक प्रमुख व जिला प्रभारी आनंद सिंह जी ठाकुर, राजेंद्र शर्मा, मोहन पाटीदार, सुरेंद्र पटेल, जिला अध्यक्ष हरीश पटेल , जिला मंत्री यशवंत मुकाती, सूर्यकांत बोरदिया , लक्ष्मण सिंह ठाकुर, रवि जाट, रंजीत पाटीदार ,दिनेश पाटीदार, राधेश्याम बडगोता, अखिलेश जायसवाल, छगन मंडलोई, अशोक बनिया, धर्मेंद्र पवार, विष्णु मुकाती, किसान संघ के सदस्य इस बैठक में उपस्थित हुए। उक्त जानकारी जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अमोल पाटीदार द्वारा दी गई।