पिपलौदा थाना अंतर्गत लुट में गयी 02 मोटरसायकल जप्त व आरोपी गिरफ्तार
पिपलौदा फरियादी भागीरथ पिता देवराम पाटीदार उम्र 39 साल निवासी ग्राम धामेडी द्वारा दिनांक 24.05.2024 को कंजर द्वारा पिस्तोल दिखाकर डरा धमकाकर दो मोटर सायकल चोरी करने, पिस्टल से मोके पर फायर करने तथा आरोपी सुनिल पिता पप्पु कंजर एवं इसके अन्य 06 साथीयो के द्वारा मारपीट करने के संबंध में रिपोर्ट की थी । फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना पिपलौदा पर अपराध क्रमांक 140/2024 धारा 395,307,323 भादवि. व 25,27 आर्म्स एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।
कार्यवाही का विवरण विवेचना में पकडे गये आरोपी सुनिल की गिरफ्तारी लेकर आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा दो जिन्दा राउण्ड तथा एक बिना नम्बर की सुपर स्पलेण्डर कंपनी की ब्लेक कलर कि मोटर सायकल जप्त की गई। दिनांक 19.06.2024 को राजस्थान बार्डर पर वाहन चैकिंग के दोरान राजस्थान तरफ से दो संदिग्ध मोटरसायकल आती दिखी । उक्त दोनो मोटरसायकल पुलिस को देखकर वापस पलटा कर भागने लगे तो दोनो मोटरसायकल गिर गई । पुलिस द्वारा दोनो मोटरसायकल व दोनो व्यक्ति संदेहास्पद लगने से अभिरक्षा में लेकर चौकी पर लाये । दोनो व्यक्तियो से नाम पता पुछने पर एक ने अपना नाम शांतिलाल पिता उदयसिंह कंजर निवासी टोकडा व दुसरे ने संजय पिता उदयसिंह कंजर निवासी टोकडा थाना उन्हैल जिला झालावाड का बताया। उक्त आरोपीयो से दोनो मोटरसायकल के संबंध में पुछताछ करने पर दोनो ने सुनिल तथा उसके सहयोगी द्वारा धामेडी से चुराई हुई बताने तथा उनसे खरीदना बताने पर मोटर सायकिलो की तस्दीक करते उक्त दोनो मोटरसायकल अपराध क्र. 140/2024 धारा 395,307 भादवि. व 25,27 आर्म्स एक्ट मे चोरी हुई पाई गई। शोंतीलाल कंजर के कब्जे से हीरो स्प्लेण्डर प्लस मोटरसायकल क्रमांक एमपी 43 जेड बी. 7396 व आरोपी संजय कंजर के कब्जे से होण्डा शाईन मो.सा. क्र.एमपी 43 ईएच 5044 की जप्त कर आऱोपीयो को जेल भेजा गया । अपराध सदर में अन्य फरार आरोपीयो की तलाश जारी है ।
गिरफ्तारशुदा आरोपी
1. शांतिलाल पिता उदयसिंह कंजर निवासी टोकडा जिला झालावाड (राजस्थान)
2.संजय पिता उदयसिंह कंजर निवासी टोकडा जिला झालावाड (राजस्थान)
3.सुनिल पिता पप्पु कंजर निवासी टोकडा जिला झालावाड (राजस्थान)
जप्तशुदा सामग्री 1. एक देशी कट्टा दो जिन्दा राउण्ड तथा एक बिना नम्बर की सुपर स्पलेण्डर मो.सा.
2.एक हीरो स्प्लेण्डर प्लस मोटरसायकल क्रमांक एमपी 43 जेड बी. 7396
3.एक काले रंग की होण्डा शाईन मो.सा. क्रमांक एमपी 43 ईएच 5044
सराहनीय भूमिका निरीक्षक रेखा चौधरी थाना प्रभारी थाना पिपलौदा, उनि वी.डी. जोशी चौकी प्रभारी पुलिस चौकी सुखेङा,एएसआई मोहनलाल गुजराती,आर.516 राजेश पटेल,आर.506 अनिल सौलंकी, आर. 387 होकमसिह, आर. 695 जितेन्द्र माली, सै. 1055 अशोक कुमावत की सराहनीय भूमिका रही ।