सैलाना  21 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सैलाना में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया

 

सैलाना  21 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सैलाना में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया

 

 

सैलाना में आपदा प्रबंधन के तरीके बतातीं हुई सैलाना  21 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सैलाना में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है

शिविर में कमान अधिकारी कर्नल हर्ष सेठी के नेतृत्व में प्रतिदिन सैन्य विषयों के प्रशिक्षण के अतिरिक्त सामाजिक विकास गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड से प्लाटून कमांडर ज्योति बघेल द्वारा आपदा

प्रबंधन पर व्याख्यान दिया गया। प्लाटून कमांडर ज्योति बघेल ने सर्वप्रथम आपदा के प्रकार बताए और बताया कि आपदा दो प्रकार की होती है- एक मानव निर्मित और दूसरी प्राकृतिक। किसी भी आपदा में हम किस तरह अपनी सूझ-बूझ से राहत कार्य में मदद कर सकते हैं, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उनकी टीम द्वारा घायलों को स्ट्रेचर के

यह खबर भी पड़े : इलेक्ट्रिक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। करंट से एक युवक की मौत हो गई।

प्लाटून कमांडर ज्योति बघेल। दुर्गम स्थानों से राहत शिविर तक लाने की विधि तथा गैस सिलिंडर पर लगी आग को बुझाने के तरीके पर प्रदर्शन किया गया। बघेल व टीम द्वारा घरों में उपलब्ध प्लास्टिक की बोतलों व तेल की केन से विभिन्न राहत संसाधनों के निर्माण के तरीके भी बत्ताए। उनके द्वारा सहत कार्य में उपयोग आने वाले विभिन्न उपकरणों जैसे स्नेक कैचर, लाइफबाय, लाइफ जैकेट आदि की जानकारी भी प्रदान की गई। एनसीसी कैडेटस द्वारा किसी आपदा के समय राहत व बचाव हेतु किए जाने वाले कार्य को भी समझाया

 

गया। इस दौरान लेफ्टीनेंट राजेंद्रसिंह जामोद, लेफ्टीनेंट योगेश कुमार पटेल, एसओ रीता माहेश्वरी, एसओ धर्मपाल मीणा, टीओ प्रहलाद दास बैरागी, टीओ राकेश हरोड़, कैंप सूबेदार मेजर जयपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment