शहीद संदीप यादव के स्मारक पर पहुंच कर सीआरएफ के जवानों ने किए पुष्पांजलि अर्पित

शहीद संदीप यादव के स्मारक पर पहुंच कर सीआरएफ के जवानों ने किए पुष्पांजलि अर्पित

 

देवास/भौरासा। ग्राम कुलाला  के  पूर्व मे अनंतनाग हमले में शहीद हुए देवास जिले के गौरव ग्राम कूलाला के कांति लाल यादव के पुत्र वीर शहीद  संदीप यादव के शहीद दिवस व पुण्यतिथि के अवसर पर भोपाल से सुबह दस बजे सीआरएफ के कमांडिंग ऑफिसर ऋषभ कुमार शर्मा, एस आई पर्वत लाल चौहान, जीडी वसुअमर धानेश्वर, जीडी ओमवीर सिंह ग्राम कुलाला पहुंचे ! कुलाला पहुंचकर जवानो ने  शहीद संदीप यादव की प्रतिमा एव चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कि व अपने व्यक्तत्व मैं कहा कि हमें गौरव है इस मां के लाल पर जिसने अपना जीवन देश की सेवा में न्योछावर कर दिया संदीप यादव के शहीद होने के बाद इस क्षेत्र के हर युवा के दिल में देश के लिए सेवा का जज्बा देखा जाता है। कुछ साल पूर्व आज ही के दिन इस जगह पर यहां हजारों लोग संदीप यादव के एक दर्शन के लिए नंगे पैर दौड़े चले आए थे हम संदीप यादव को हमेशा उनके बहादुरी की चर्चा के साथ याद रखेंगे

यह खबर भी पड़े : मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों का निपटारा तेजी से करने के दिए निर्देश

वही जवानो ने  शहीद संदीप यादव  के परिवार  का साल से सम्मान किया एवं श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किए ! वही संस्था शौर्य नमन इन्दौर के भी सदस्यों ने ग्राम कुलाला पहुंचकर अमर शहीद संदीप यादव के स्मारक पर श्रृद्धासुमन अर्पित किए ! इस दौरान ग्रामवासी भी मौजूद रहे!

रिपोर्टर :- साजिद पठान

Leave a Comment