नगर परिषद पिपलौदा द्वारा बना सीसी रोड गंदे पानी से नगर वासी हुए परेशान
पिपलोदा।वार्ड नंबर 11 की समस्या सीसी रोड बनने की वजह से नाली का गंदा पानी रोड पर पसारा दिखाई दे रहा है कई बार नगर वासियों ने नगर परिषद के अधिकारी सीएमओ अनवर गोरी को अवगत कराया तो नगर परिषद द्वारा जो नगर वास थे उनकी नालियों के ऊपर लगे पत्थर नोटिस जारी कर हटवा दिए लेकिन जब सीसी रोड बना वहां की निकासी रुक गई अब कई बार अवगत कराया लेकिन इस समस्या का कोई निराकरण नहीं हुआ
आज सुबह ही इस समस्या को लेकर अधिकारी को मौके पर बुलाया लेकिन इसका निराकरण अभी तक नहीं हुआ ऐसे में देखा जाता है नगर परिषद की मनमानी चल रही है रोड बनाया लेकिन नाली की निकासि के लिए कोई रास्ता नहीं छोड़ा नगर परिषद ही नगर वासियों के माथे थोप रहि है जो गलती नगर परिषद से हुई है उसका निराकरण करना नहीं चाह रही है जिसकी सजा भुगत रहे हैं वार्ड वासी इतनी कहा सुनने के बाद नगर परिषद के अधिकारी कितनी लापरवाही बरते से नजर आ रहे हैं आज ही उन्होंने रोड खुदवान का कार्य प्रारंभ कर दिया वार्ड वर्षीय परेशान होकर घर के आगे के पत्थर पहले ही हटा दिए लेकिन नगर परिषद की नींद आज खुली दिखाई दे रही है।
यह खबर भी पड़े : क्षेत्र में बढ़ रही गौ तस्करी को लेकर बजरंग दल ने कलेक्टट पहुंचकर प्रदर्शन कर राजस्व अधिकारी को सोपा ज्ञापन
C. M. O पिपलोदा
नगर परिषद के सीएमओ अनवर गोरी द्वारा बताया गया वहां एक मकान का कार्य चल रहा है उसकी धूल मिट्टी जम जाने से वह नाली चौक हो गई है जल्द ही नाली की सफाई करवा कर इस समस्या का निराकरण किया जाएगा।