नगर परिषद सतवास में “जल गंगा संवर्ध अभियान तहत तालाब का किया जा रहा है गहरीकरण

नगर परिषद सतवास में “जल गंगा संवर्ध अभियान तहत तालाब का किया जा रहा है गहरीकरण

 

देवास /सतवास। प्रदेश सहित देवास जिले में “जल गंगा संवर्धन अभियान” 16 जून तक चलाया जा रहा है। जल गंगा संवर्धन अभियान में नदी, नालों और ऐतिहासिक एवं पारम्परिक जल संरचनाओं, तालाब, झील, कुंआ, बावड़ी आदि के संरक्षण, पुनर्जीवन के लिए सम्पूर्ण जिले में अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत नगर परिषद सतवास के वार्ड क्रमांक-10 में तालाब का गहरीकरण किया गया। जिसमें नगर परिषद से मुख्य नगर पालिक अधिकरी जितेन्द्रसिंह राणा, इंजीनियर महेशचंद्र सोनी टीम अभिनव संस्था से कु. सुमन धुर्वे, गिरवार सिंह, दिलीप शर्मा जी एवं अन्य कर्मचारी शामिल थे।

यह खबर भी पड़े : पत्नी ने किया पति के गुप्तांग पर वार लेकिन पत्नी ने किया इनकार जानिए इस सनसनीखेज की पूरी हकीकत इस खबर में

जिले में जल संवर्धन और संरक्षण के लिये आमजन को प्रेरित किया जा रहा है। ‘’जल गंगा संवर्धन” अभियान में जिले के नागरिकगणों से भी आगे बढ़कर सहभागिता करने का आग्रह किया जा रहा है।

 

जिले के सभी विकासखण्‍डों में तालाब, बावड़ी गहरीकरण, नदी, नालों और ऐतिहासिक एवं पारम्परिक जल संरचनाओं के संरक्षण, पुनर्जीवन के लिए सम्पूर्ण जिले में अभियान चलाकर कार्य किया जा रहा है।

रिपोर्टर :- साज़िद पठान

Leave a Comment