सैलाना विधायक ने क्षेत्र में चल रही 373 अवैध शराब दुकानों की जानकारी के साथ मुख्यमंत्री को की शिकायत

 

सैलाना विधायक ने क्षेत्र में चल रही 373 अवैध शराब दुकानों की जानकारी के साथ मुख्यमंत्री को की शिकायत

 

रतलाम। रतलाम ज़िले के सैलाना विधानसभा क्षेत्र से विधायक कमलेश्वर डोडियार ने क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब बिक्री मोर्चा खोल दिया। मुख्यमंत्री मोहन यादव को की गई शिकायत में डोडियार ने स्पष्ट किया कि मेरे क्षेत्र में भोले भाले ग़रीब आदिवासी लोगों से अवैध तरीक़े से 20 – 20 हज़ार रुपए प्रतिभूति स्वरूप वसूल कर शराब दुकानें संचालित करने के लिए आबकारी अधिकारियों के निर्देशन में शराब ठेकेदारों द्वारा अनुमति स्वरूप डायरियाँ दी जा रही है। डोडियार ने कहा कि 1 अप्रैल से 3 मई तक विभिन्न गावों में 1000 से ज़्यादा अवैध दुकानों की स्थापना हुई है व लगातार पुलिस की कड़ी सुरक्षा में शराब ठेकेदार गाँव-गाँव जाकर दूध की तरह दुकानों पर बड़ी मात्रा में रोज़ शराब सप्लाई कर रहे है देखकर आपत्ति लेने या शिकायत करने पर पुलिस अधिकारी शिकायत कर्ता को गिरफ़्तार कर प्रतिबंधात्मक या गंभीर धाराओं में झूठा मुक़दमा दर्ज कर जेल में डाल देते है।

यह खबर भी पड़े : देवास सीएमएचओ कि कार्यवाही पर श्यामा डायग्नोस्टिक सेन्टर देवास को बंद करने नोटिस किया चस्पा। 

डोडियार ने मुख्यमंत्री को की शिकायत में शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों का उल्लेख करते हुए कहा कि आदिवासी समाज के लोग शराब की वजह से पिछड़ापन व शोषण का शिकार हो रहे है। डोडियार ने शिकायत पत्र में पुलिस अधिकारियों के ख़िलाफ़ आरोप लगाते हुए कहा पुलिस अवैध तरीक़े से दोहरा लाभ कमा रही है एक ओर शराब ठेकेदारों से घुस स्वरूप बड़ी राशि लेती वही दूसरी ओर गाँव-गाँव में बिक रही शराब के सेवन से सड़क दुर्घटनाओं और पारिवारिक विवादों की शिकायतों पर आरोपियों और फ़रीयादियों से भी गंभीर धाराओं में क़ानूनी कार्रवाई करने या क़ानूनी कार्रवाई से बचाने के नाम पर रिश्वत स्वरूप अवैध वसूली की जा रही।डोडियार ने मुख्यमंत्री को की शिकायत में सैलाना विधानसभा में चल रही 373 अवैध शराब दुकानों की जानकारी के देने के साथ पुलिस और आबकारी अधिकारियों के ख़िलाफ़ विभागीय जाँच व शराब ठेकेदारों की प्रतिभूति ज़ब्त कर लाइसेंस निरस्त करने की माँग की।

Leave a Comment