देवास जिले में मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूर्ण, बीएनपी में मंगलवार को सुबह 08 बजे से शुरू होगी मतगणना  

देवास जिले में मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूर्ण, बीएनपी में मंगलवार को सुबह 08 बजे से शुरू होगी मतगणना

 

 

देवास । देवास जिले में मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत मतगणना केन्‍द्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस देवास में 04 जून मंगलवार को सुबह 08 बजे से की जायेगी। मतगणना केन्‍द्र पर पर्याप्‍त मात्रा में अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

 

ऐसे रहेगी प्रवेश एवं पार्किंग व्‍यवस्‍था

 

केन्‍द्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस देवास में अधिकारी/कर्मचारियों का प्रवेश प्रात: 06 बजे से होगा तथा प्रत्‍याशियों/अभिकर्ताओं का प्रवेश प्रात: 07 बजे से होगा। मतगणना के दौरान परिसर से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों एवं अन्‍य अधिकारियों का प्रवेश केन्‍द्रीय विद्यालय के मुख्‍य भवन के गेट क्रमांक 01 से रहेगा। समस्‍त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नियुक्‍त गणना अधिकारी/कर्मचारियों तथा अन्‍य स्‍टॉफ का प्रवेश केन्‍द्रीय प्राथमिक विद्यालय भवन के गेट क्रमांक 02 से रहेगा। अभ्‍यर्थी एवं अभिकर्ताओं का प्रवेश गेट क्रमांक 04 से रहेगा। अधिकारी/कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग केन्‍द्रीय श्रम कल्‍याण केन्‍द्र परिसर में रहेगी तथा प्रत्‍याशी एवं उनके अभिकर्ताओं के वाहनों की पार्किंग व्‍यवस्‍था फुटबाल मैदान रहेगी।

 

भू-तल एवं प्रथम तल पर की जायेगी मतगणना

 

देवास व हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना केंद्रीय विद्यालय भू-तल पर स्थित अलग-अलग हॉल में की जाएगी, वहीं सोनकच्छ, खातेगांव व बागली विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना प्रथम तल स्थित कक्षों में की जाएगी।

 

फोटोयुक्‍त परिचय पत्र धारी व्‍यक्तियों को ही मिलेगा प्रवेश

 

मतगणना परिसर में फोटोयुक्‍त परिचय पत्र धारी व्‍यक्तियों को ही प्रवेश दिया जायेगा। किसी भी प्रकार का हथियार/विस्‍फोटक सामान/इलेक्‍ट्रॉनिक सामान/ मोबाईल/कैमरे/धुम्रपान आदि प्रतिबंधित रहेगा। गणना संबंधी किसी भी प्रक्रिया में बाधा उत्‍पन्‍न करने, अनावश्‍यक विवाद करने तथा परिसर में किसी भी प्रकार से आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्‍लंघन करने पर संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

 

मीडिया कक्ष तक मोबाइल, कैमरा, इलेक्‍ट्रॉनिक सामान ले जा सकेंगे मीडिया प्रतिनिधि

 

मीडिया प्रतिनिधियों को निर्धारित किये गये मीडिया कक्ष में मोबाइल, कैमरा अथवा अन्‍य इलेक्‍ट्रॉनिक सामान की अनुमति होगी। मीडिया कक्ष में राउण्‍डवार परिणाम एलईडी स्‍क्रीन पर दिखाया जायेगा। मतगणना कक्ष में प्रवेश के दौरान मोबाइल, कैमरा, अथवा अन्‍य इलेक्‍ट्रानिक सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

 

मतगणना के लिए विधानसभावार बनाये गये हैं एआरओ

 

मतगणना में सोनकच्‍छ विधानसभा के लिए अनुविभागीय अधिकारी सोनकच्‍छ संदीप शिवा और तहसीलदार सोनकच्‍छ मनीष जैन को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया है। देवास विधानसभा के लिए अनुविभागीय अधिकारी देवास बिहारी सिंह को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया है। हाटपीपल्‍या विधानसभा के लिए संयुक्‍त कलेक्‍टर प्रवीण प्रजापति को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया है। खातेगांव विधानसभा के लिए अनुविभागीय अधिकारी खातेगांव प्रिया चन्‍द्रावत और तहसीलदार खातेगांव अरविन्‍द दिवाकर को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया है। बागली विधानसभा के लिए अनुविभागीय अधिकारी बागली आनन्‍द मालवीय और तहसीलदार बागली नीरज प्रजापित को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया है।

रिपोर्टर :- साजिद पठान

Leave a Comment