दिन दहाड़े पेट्रोल पंप संचालक से 10 लाख 56 की लूट कर फरार अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी कालूखेड़ा पुलिस

दिन दहाड़े पेट्रोल पंप संचालक से 10 लाख 56 की लूट कर फरार अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी कालूखेड़ा पुलिस

 

कालुखेडा । मावता चौकी के ग्राम मावता पेट्रोल पंप से 10 लाख 56 की राशि लेकर सेंट्रल बैंक शाखा कालूखेड़ा पर जमा करवाने जा रहे थे ।बदमाशों के हौसले बुलंद नज़र आ रहे हैं. जहां दिन दहाड़े बेखौफ बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप मैनेजर को अपना शिकार बना लिया. वारदात के वक्त मैनेजर बैंक में कैश जमा कराने जा रहा था. इस दौरान नवेली श्मशान घाट के पास के बिछी कुछ अज्ञात आरोपियों ने उसे घेर लिया और मैनेजर से 10 लाख 56 रुपए लूटकर मौके से फरार हो गए. घटना मावता चौकी क्षेत्र के नवेली के पास श्मशान घाट के पास की है.। मैनेजर ने आरोपियों के फरार होने के बाद आपाधापी में पुलिस को फोन कर मामले की खबर दी. घटना की खबर पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज करते हुए जांच में जुट गई.

 

खुले आम लाखों की लूट के बाद फरार

मिली जानकारी के अनुसार, ज़िले कालुखेडा कि मावता चौकी नवेली श्मशान घाट के पास कि है । मैनेजर 10 लाख 56 ₹ नगद लेकर सेंट्रल बैंक कालुखेडा में जमा करने के लिए जा रहा था. इस दौरान जब वो नवेली श्मशान घाट के पास के पास पहुंचा तो देखा कि काले कपड़े पहने 4 बदमाशों दो मोटर साइकिल से उसका पीछा कर रही है इससे पहले मैनेजर कुछ सोच पाता की. आरोपितो ने उस पर हमला बोल दिया और उसके हाथ से 10 लाख 56 रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. इसके बाद मैनेजर ने पुलिस को मामले की खबर दी।

 

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची । और नवेली श्मशान घाट के व बागीया के आसपास और अन्य बड़े इलाकों में नाकाबंदी कर मामले की जांच में जुट गई है जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मों

ने बताया कि मावता पेट्रोल पंप का मैनेजर कैश कलेक्शन को लेकर सेंट्रल बैंक कालुखेडा में जमा करने के लिए आ रहा था. की ग्राम बागिया और नवेली के बीच इस दौरान बदमाशों ने पीछा कर के मैनेजर से रुपयों से भरा बैग झपट लिया. बैग में लगभग 10 लाख 56 रुपए थे। इस मामले को लेकर हर पहलू से जांच की जा रही ह।. आरोपितो को जल्द पकड़ लिया जाएगा.।

पाटनर शिप में चलता है पेट्रोल पंप

सीएसपी दुर्गेश आर्मों ने बताया की मावता का पेट्रोल पंप रणायरा निवासी किशन लाल राठौड़ और मंदसौर निवासी दिनेश दिया के बीच पाटनर ने चलता है। इनके दिनेश दिया ने बताया की यहां पंप पर निलेश राठौड़ निवासी रणायरा मुनीम के पद पर कार्य करता है । अभी में 10 लाख 56 हजार की राशि आई कहा से इसकी जनकारिबल रहा हु।

Leave a Comment