चौकीदारों के लिए नया फरमान, रात को करेगे चौकीदारी

चौकीदारों के लिए नया फरमान, रात को करेगे चौकीदारी

पिपलौदा। चौकीदारों के लिए आया नया फरमान, अब दोपहरी के काम के साथ, रात को भी करना होगी गस्त ताकि रात्रि में होने वाली चोरी व अन्य घटनाओं पर रोक लगाई जाए। जो कार्य सुरक्षा समिति व पुलिस जवान को करना चाहिए अब वही काम चौकीदारों को भी करने के निर्देश खुद थाना प्रभारी रेखा चोधरी ने तहसील कार्यालय पर आयोजित कोटवारों की बैठक में दिए। आगामी मानसून आपदा प्रबंधन एवम रात्रि में होने वाली चोरी नकबजनी पर नियंत्रण के संबंध में तहसीलदार एवं थाना प्रभारी द्वारा कोटवारों की बैठक आयोजित की गई थी।

 

जनहानि होने की सूचना पुलिस व तहसील को तत्काल दे

 

बैठक में कोटवारो को गाँव मे भारी वर्षा होने के दौरान आने वाली समस्या रपट एवं नालों पर ज्यादा पानी होने पर आमजन के आवागमन रोकने को कहा, वही अत्यधिक वर्षा के कारण मकान गिरने, जनहानि होने व बांध अथवा नाले के टूटने की सूचना पुलिस व तहसील को तत्काल देने को कहा। साथ ही सुरक्षा समिति के सदस्यों से समन्वय स्थापित कर रात्रि गस्त के निर्देश दिए। हाल ही में सुरक्षा समितिया निष्क्रिय पड़ी है जिन्हें पुनः सक्रिय करने की आवश्यकता है व सुरक्षा समितियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देशित किया जाना आवश्यक है ताकि अपराधों पर अंकुश लग सके।

 

रात्रि गश्त से दिन का काम होगा प्रभावित

 

कुछ चौकीदारों ने नाम ना बताने की शर्त पर प्रतिनिधि से चर्चा में बताया कि यदि हम रात में गस्त करेंगे तो दिन में जो तहसील के काम है उनमें बाधा पहुंचेगी। समय पर हमारे द्वारा नोटिस तामिल नहीं करने पर तहसीलदार महोदय द्वारा हमारे खिलाफ नोटिस जारी हो जाएगा। जिसकी जवाबदारी कौन लेगा और दिन रात काम करने से नींद की कमी से हमारी तबीयत भी खराब हो सकती है इसके जिम्मेदार कौन रहेगा।

यह खबर भी पड़े : हतनारा में पदस्थ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैं जिला इको क्लब नोडल अधिकारी का हुआ विदाई समारोह।

समन्वय बनाकर सुचारू करवाएंगे गस्त

 

तहसीलदार देवेंद्र कुमार दानगढ़ ने बताया कि बढ़ती चोरी की घटना को लेकर निर्णय लिया गया है वैसे तामिल का काम सप्ताह में एक-दो दिन के लिए रहता है। समन्वय बनाकर गस्त सुचारू करवाने का प्रयास करेंगे ताकि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।

Leave a Comment