हरणगांव थाना क्षेत्र में व्यापारी के साथ लूट करने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा, 5 लाख रुपए बरामद

हरणगांव थाना क्षेत्र में व्यापारी के साथ लूट करने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा, 5 लाख रुपए बरामद

 

देवास/ कन्नौद। गुरुवार को पुलिस थाने में पिछले दिनों हरणगांव थाना क्षेत्र में लूट करने वाले आरोपियों का खुलासा प्रेस कॉन्फ्रेंस रखकर किया गया मामले में हरणगांव थाना क्षेत्र में 24 मई को चलाक जितेंद्र चौधरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुर्गा फूड प्रोडक्ट कंपनी की आईसर का सेल्समैन फरियादी राजदत्त शर्मा पिता गंगाप्रसाद शर्मा निवासी 50 ऋषि नगर हवा बंगला इंदौर, थाना हवा बंगला, जिला इंदौर

के साथ लूट को अंजाम दिया सेल्समेन व्यापारी के पास से करीब 7 से 8 लाख रुपए लूट लिए फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराकर पुलिस को बताया मैं करीब 32 साल से दुर्गा फूड प्रोडक्ट इंदौर कंपनी में सेल्समेन का काम कर रहा हूं। इंदौर 24 मई को चालक जितेंद्र चौधरी और हेल्पर संदीप नागवेल के साथ कन्नौद, खातेगांव, भेरुंदा, रेहटी और हरणगांव में नमकीन की डिलीवरी कर पैसे कलेक्शन कर वापस लौट रहा था तभी ग्राम औंकारा और सातल के बीच मुझे एक सफेद रंग की गाड़ी आती दिखाई दी। गाड़ी ने एक्सीडेंट का बहाना बनाकर मेरी आइसर कार को रुकवाया। कार से चार नकाबपोश बदमाश उतरे, जिन्होंने एक्सीडेंट का बहाना बनाकर ड्राइवर जितेंद्र के साथ मेरे साथ मारपीट की और करीब 07 से 08 लाख रुपए नगद छीन लिए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना हरणगांव पुलिस थाने धारा 392 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 395 भादवि का इजाफा किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आकाश भूरिया कन्नौद के मार्गदर्शन में एसडीओपी केतन अडलक अनुभाग कन्नौद के निर्देशन में थाना प्रभारी कन्नौद तहजीब काजी, थाना प्रभारी हरणगांव उपनिरीक्षक शुभमसिंह परिहार के नेतृत्व में उनि गौरव बागायत थाना आंवास, प्रआर जितेन्द्र तोमर, आरक्षक आनन्द जाट थाना खातेगांव, प्रआर रवि राय थाना सतवास, प्रआर अरूण आर्य, प्रआर जितेन्द्र वर्मा, आरक्षक संदीप मेवाड़ा, आरक्षक बलराम मण्डलोई, आरक्षक संदीप ठाकुर, आरक्षक संदीप तोमर थाना हरणगांव की एक टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की गई। टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में घटना के एक सप्ताह के अंदर लगातार कार्य करते हुए लगभग 818 सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तथा घटना में प्रयुक्त टैक्सी कार क्रमांक एमपी 09जेडआर 2502 की पहचान की गई। कार के आरोपी मालिक चालक अशोक पिता सिंघाराम भंडारी निवासी ग्राम पिपलिया।

यह खबर भी पड़े : चकमा देकर हाथ से निकल गई इनोवा कार नहीं पकड़ पाई पुलिस सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल।

 

माला थाना भवंरकुंआ जिला इंदौर से सूचना प्राप्त कर फरियादी की आयशर कार के आरोपी चालक जितेन्द्र पिता शिवनारायण चौधरी निवासी ग्राम आकासोदा तहसील हातोद जिला इंदौर के मोबाईल नम्बर की सीडीआर प्राप्त कर जितेन्द्र से बारीकी से पूछताछ कर तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से घटना के अन्य आरोपी बबलू उर्फ मिड्डी पिता देवा बामनिया निवासी ग्राम अगरा थाना देपालपुर जिला इंदौर, प्रदीप उर्फ गहू पिता इंदर नागर निवासी ग्राम अगरा थाना देपालपुर जिला इंदौर, अशोक पिता सिंघाराम भंडारी निवासी ग्राम पिपलिया माला थाना भवंरकुंआ जिला इंदौर, राहुल पिता बजेसिंह नागर निवासी ग्राम अगरा थाना देपालपुर जिला इंदौर, विजय पिता रामगोपाल यादव निवासी ग्राम सिकंदरी थाना हातोद जिला इंदौर, सचिन पिता राजेश नागर निवासी ग्राम अगरा थाना देपालपुर जिला इंदौर को गिरफ्तार कर घटना में लूटी गई मशरूका से 5 लाख रुपए जब्त किए गए। आरोपियों से शेष रुपए और प्रकरण एवं घटना के संबंध में पूछताछ जारी है तथा आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। प्रकरण की जांच जारी है। पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा पुलिस टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। इस सफलता मैं थाना प्रभारी कन्नौद निरीक्षक तहजीब काजी, थाना प्रभारी हरणगांव उपनिरीक्षक शुभम सिंह परिहार, उनि राहुल रावत थाना कन्नौद, उनि गौरव नागावत थाना सतवास, प्रआर जितेन्द्र तोमर, आरक्षक आनन्द जाट थाना खातेगांव, प्रआर रवि जाधव थाना सतवास, प्रआर अरूण आर्य, प्रआर जितेन्द्र वर्मा, आरक्षक संदीप सिंह मेवाड़ा, आरक्षक बलराम मण्डलोई, आरक्षक संदीप ठाकुर थाना हरणगांव, आरक्षक बालकृष्ण राेड, आरक्षक जितेन्द्र विश्वकर्मा थाना कन्नौद, आरक्षक योगेन्द्र यादव थाना सतवास, प्रआर सचिन सिंह चौहान एवं प्रआर शिवप्रताप सेंगर साइबर सेल देवास, आरक्षक संदीप तोमर थाना हरणगांव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

रिपोर्टर :- साज़िद पठान

Leave a Comment