सुख समृद्धि की कामना को लेकर माता शीतला का पूजन अर्चन कर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

 

सुख समृद्धि की कामना को लेकर माता शीतला का पूजन अर्चन कर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

 

पिपलौदा। मंगलमुखी किन्नर परिवार द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर एवं क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना को लेकर माता शीतला का पूजन अर्चन कर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसी के साथ मंगलवार की संध्या पर शीतला माता को मेहंदी चढ़ाई गई एवं भजन संध्या का आयोजन किया जो देर रात तक चला।बुधवार को प्रातः 9 बजे नई आबादी वार्ड क्रमांक 13 स्थित मंगलमुखी भवन से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।

यह खबर भी पड़े : कालुखेड़ा थाना पुलिस द्वारा हत्याकाण्ड के आरोपीयो को 24 घण्टे की भीतर किया गिरफ्तार

जिसमे बड़ी धूमधाम के साथ कलश यात्रा में माता बहने नाचते झूमते हुए नजर आई। कलश यात्रा नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए प्रहलादपूरा स्थित शीतला माता मंदिर पहुंची। जहां किन्नर गुरु बिंदिया भुआ द्वारा पूजन अर्चन किया गया व कलश भरकर मन्दिर से भव्य कलश यात्रा निकली जो मुख्य मार्ग से होकर पुनः मंगल मुखी भवन पहुची जहां महाप्रसादी का वितरण किया गया। कलश यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ वही झंडा चोक पर पार्षद रामगोपाली नारायण धनगर, पूर्व पार्षद प्रफुल जैन, विशाल धींग, परशुराम सेना के रवि वोरा आदि ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। गर्मी को देखते हुए जगह जगह रसना व पानी के स्टाल की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाए व गणमान्यजन उपस्थित थे।

Leave a Comment