रतलाम में एक बड़े व्यापारी के यह केंद्रीय एजेंसी आईटी ईडी का  छापा पड़ा 

रतलाम में एक बड़े व्यापारी के यह केंद्रीय एजेंसी आईटी ईडी का  छापा पड़ा

 

रतलाम में एक व्यापारी ईडी और आईटी का अचानक से छपा पड़ा। शहर में आईटी और ईडी की कूल 22 गाड़ियां भरकर अधिकारी रतलाम पहुंचे है। खबर है कि छापेमार कार्रवाई चांदनी चौक के व्यापारी मनीष पटवा के यहां हुई है। बता दें कि मनीष पटवा का हवाले का कामकाज है।

यह खबर भी पड़े : मूल्य आधारित शिक्षा से छात्र में देवत्व गुणों का बीजारोपण होता है – प्राचार्य 

आईटी ईडी ने छापेमार कार्रवाई मनीष पटवा के निवास शहर सराय पर  है। बुधवार करीब दोपहर 3 बजे की आसपास यहां कार्रवाई शुरू की गई। हाल फिलहाल कार्रवाई जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी और आईटी की टीम भोपाल, जबलपुर और नागपुर से कार्रवाई के लिए रतलाम पहुंची है। फिलहाल पूछताछ जारी है।

 

बता दें कि इससे पहले भी मनीष पटवा के यहां पर दो बार कार्रवाई हो चुकी है। साल 2022 में छापा पड़ा था जिसमे 25 लाख रुपए की राशि नगद बरामद की गई थी। दूसरी बार में 8 लाख रुपए की राशि मिली थीं। फिलहाल मनीष पटवा के निवास पर अधिकारियों की 7 गाड़ियां मौजूद है। 22 गाड़ियों के मुताबिक कूल 50 अधिकारियों द्वारा पूछताछ जारी है।

Leave a Comment