सोहनगढ़ के शासकीय हाईस्कूल परिसर के बगीचे का हरे पेड़ों को काटकर बना दिया खेत
ग्राम सोहनगढ़ के शासकीय ‘हाईस्कूल परिसर में विकसित किए गए बगीचे को हरे-भरे पेड़ काटकर खेत के रूप में तब्दील करने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर ग्रामीणों द्वारा एसडीएम जावरा और तहसीलदार पिपलौदा को शिकायत की गई। शिकायत के बाद तहसीलदार ने पटवारी को मौके पर भेजा। पटवारी ने ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचनामा बनाने की कार्रवाई की।
गांव सोहनगढ़ के अमृतराम सूर्यवंशी ने बताया कि शासकीय हाईस्कूल परिसर के बगीचे में हरे-भरे गयां पेड़-पौधे लगे थे, जिन्हें पंचायत द्वारा काटकर खेत का रूप दे दिया गया है। गांव के 80 वर्षीय बुजुर्ग रामचंद्र पाटीदार ने 15 वर्ष तक कड़े परिश्रम से इन पेड़-पौधों को बड़ा किया था। तीन वर्ष पहले उनका निधन हो गया तीन दिन पहले ग्राम पंचायत द्वारा था। बिना अनुमति के वगीचे में लगे हो दर्जनों हरे-भरे पेड़ काट दिए गए। तहसीलदार के निर्देश पर सोमवार को
यह खबर भी पड़े : गांव के जिम्मेदारों ने हीं आपस की साठ – गांठ में काट दिए बिना परमिशन के 100 के लगभग हरे-भरे पेड़। और जवाब दार लगे बचाने में।
स्कूल परिसर के बगीचे में काटे गए हरे पेड़ पटवारी मोहनी शर्मा ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया। पटवारी ने बताया कि हरे-भरे पेड़ काटे गए हैं। तहसीलदार को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इसके बाद उनके निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी। पंचनामा बनाने के दौरान ग्रामीण राधेश्याम, हीरालाल, कारू, रवि, रतन, अमरचंद, लालाराम पाटीदार आदि उपस्थित थे।
पिपलौदा तहसीलदार देवेंद्र कुमार दानगढ़ ने बताया कि ग्रामीणों ने आवेदन दिया है। इसमें स्कूल परिसर में हरे-भरे पेड़ काटने की शिकायत की गई है। जांच के लिए पटवारी को मौके पर भेजा है। जांच में दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।