कलेक्टर गुप्ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक संपन्न
देवास। कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम देवास बिहारी सिंह, एसडीएम सोनकच्छ प्रियंका मिमरोट, एसडीएम टोंकखुर्द कन्हैयालाल तिलवारी, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।
कलेक्टर गुप्ता ने टीएल प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर टीएल प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर गुप्ता ने जिले में एनआरसी में भर्ती बच्चों की जानकारी लेकर नियमित रूप से मॉनिटरिंग के निर्देश दिये। कलेक्टर गुप्ता ने ‘’प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना’’ में स्टेज-2 पर सत्यापन के लिए लंबित आवेदनों की जनपदवार/निकायवार समीक्षा कर आवेदनों के सत्यापन के निर्देश दिये।
कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि ‘’पीएम सूर्य घर योजना’’ अंतर्गत जिले के सभी शासकीय भवनों में सेटअप लगाया जाना है। जिला अधिकारी फार्म में भवनों की जानकारी भरकर शीघ्र संबंधित विभाग को दें। जिले में बोरिंग और हैंड पम्प में पानी संग्रहण करने के लिए वाटर हॉर्वेस्टिंग सहित अन्य विधियों का उपयोग करें, जिससे की उनका वाटर लेवल बना रहे। कलेक्टर गुप्ता ने बोरी बंधान, मत्स्य पालन, मियावाकी, रूफ वाटर हार्वेसिंटग सिस्टम की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को अगले लेवल में न जाने दें, पहली प्राथमिकता रखते हुए शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट नहीं रहे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक करें। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का एल-1 पर ही निराकरण करें। शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्टर :- साजिद पठान