बाइक की डिग्गी से लाखों रुपए चुराने वाला पकड़ाया बदमाश ने चोरी कर खेत की पेड़ पर बांध दिया था बैग।
जावरा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार व्दारा चोरो एवं आपराधिक प्रवृत्ती के आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया है। जिसके अंन्तर्गत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक महोदय राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन मे थाना औ. क्षैत्र. जावरा के थाना प्रभारी निरी. मुनेन्द्र गौतम के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी।
यह खबर भी पड़े : अमृत संचय अभियान के तहत सोनकच्छ विकासखंड के ग्राम कुलाला, बीसाखेड़ी में बोरी बंधान का दिया गया प्रशिक्षण
थाना औ.क्षेत्र.जावरा पर फरियादी शंकरलाल पिता बगदीराम पाटीदार उम्र 55 साल निवासी ग्राम नवेली, थाना कालुखेड़ा, जिला रतलाम व्दारा रिपोर्ट किया कि दिनांक 11.09.24 को मैंने अपने जेवर कुल किमती 2,40,400 रुपये में जावरा में बेचे थे जिसके रुपये मे से 4400 रुपेय मैने बैंक मे जमा कर दिये थे तथा शेष 2,36,000 रुपये मेरी मोटर सायकल की डिक्की मे रखकर अपनी मोटरसाईकिल लेकर अपने रिश्तेदार मुकेश पाटीदार की दुकान अरनिया मंडी पर करीबन 03.30 बजे मिलने चला गया था। जो मैने अपनी मोटरसाईकिल को दुकान के सामने खड़ी की थी। फिर कुछ देर बात मोटर सायकल डिक्की खोली तो डिक्की में मेरे रुपयो की थैली नही दिखी फिर मैने घटना मुकेश पाटीदार को बतायी और आसपास मेरी रुपये की थैली की तलाश किया जिसका कोई पता नही चला है। कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी मोटर सायकल की डिक्की में थैली में रखे 2,36,000 रुपये चुराकर ले गया है । जो रिपोर्ट पर से थाना औ.क्षेत्र.जावरा पर अपराध क्रमांक 545/11.09.24 धारा 303(2) बी.एन.एस. का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक निर्देशानुसार टीम गठीत की गयी अज्ञात आरोपी व चोरी गये रुपये की तलाश घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज,संदिग्ध से पुछताछ एवं परिस्थितिजनक साक्ष्य के आधार पर की गयी जिसके आधार पर गठित टीम व्दारा घटना के 48 घन्टे के भीतर संदिग्ध व्यक्ति सुनिल पिता जीवन चंन्द्रवंशी जाति बागरी उम्र 23 साल निवासी ग्राम बेगमपुरा को पकडा गया एवं पुछताछ की गयी जिसके व्दारा उक्त रुपये चोरी की घटना घटित करना बताया जो आरोपी का धारा 27 साक्ष्य विधान का मेमोरेण्डम तैयार किया गया तथा मेमोरेण्डम अनुसार आरोपी व्दारा बताया कि चोरी किये गये रुपये की थैली मैने मेरे खेत पर खेजड़े के पेड़ पर बांध रखी है तथा चोरी में उपयोग की गयी मोटर सायकल वही खेत पर खड़ी है । जो आरोपी को बताये अनुसार चोरी की गयी राशि 2,20,000 रुपये व चोरी मे प्रयुक्त एक मोटर सायकल आऱोपी सुनील के खेत से जप्त की गयी ।
जप्त मश्रुका नगदी राशि 2,20,000 रुपये व घटना मे प्रयुक्त एक मोटर सायकल गिरफ्तार आऱोपी सुनिल पिता जीवन चंन्द्रवंशी जाति बागरी उम्र 23 साल निवासी ग्राम बेगमपुरा थाना औ.क्षेत्र.जावरा सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, उनि भगवानसिंह राठौर, प्र आर 786 विष्णु चंन्द्रावत, आर 858 रविन्द्रसिंह, आर 455 चेतन राठोड, आर 109 रवि पाटीदार, आर 134 योगेश राठौर, आर 517 दीपराजसिंह,आर 123 मनीष पाटीदार, आर 683 रविन्द्रसिंह ,