अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 52 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त।

अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 52 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त।

देवास। वृत्त बागली अ, मैं मुखबिर की सूचना पर उदय नगर क्षेत्र के ग्राम रामपुरा, पांडु तालाब, नरसिंह पुरा, कनाड, एवम् इमलीपुरा मै रिहयशी मकान, किराना दुकान एवम् अंडा की गुमटियों पर एवम् संदिग्घ स्थानों पर कार्यवाही की गई, कार्यवाही मैं 52 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब एवम् जमीन में गाड़ा हुआ लगभग 800 किलो ग्राम महुआ लाहन विधिवत जप्त किया गया, उक्त कार्यवाही में 05 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के अंतर्गत कायम कर विवेचना में लिए गए, जप्त मदिरा एवम् लाहन का बाजार मूल्य 90 हजार 400/ रूपये है। महुआ लाहन को विधिवत मौके पर नष्ट किया गया।

आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक, दिनेश भार्गव , आबकारी आरक्षक, राजेश जोशी, सम्मिलित रहे, इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

रिपोर्टर :- साजिद पठान

Leave a Comment