खातेगांव नेमावर क्षेत्र के अवैध मदिरा निर्माण संग्रहण  विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई।

खातेगांव नेमावर क्षेत्र के अवैध मदिरा निर्माण संग्रहण  विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई।

 

खातेगांव/नेमावर। क्षेत्र के सिकलीगर मोहल्ला, सिरालिया रेवातीर, भटाशा में संदिग्ध स्थानों पर सर्चिंग की गई जिसमें 35 लीटर कच्ची हाथभट्टी महुवा मदिरा, व 1900 लीटर महुवा लाहन जप्त किया । महुआ लाहन को मौके से नष्ट किया । की गई कार्यवाही में कुल 05 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क, फ के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए,जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 383000 रूपए है ।

आज की कार्यवाही में आबकारीउपनिरीक्षक विजय कुचेरिया, दिनेश भार्गव, कैलाश जामोद, आरक्षक शंकरलाल परते,भगत परते, शनत ओझा, सैनिक केदार चौधरी ,संजय शर्मा सम्मिलित रहे, इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

रिपोर्टर :- साजिद पठान

Leave a Comment