अमृत संचय अभियान के तहत सोनकच्छ विकासखंड के ग्राम कुलाला, बीसाखेड़ी में बोरी बंधान का दिया गया प्रशिक्षण
देवास । जल मनुष्य जीवन के लिए अति आवश्यक है। जल के बिना सब सूना रहता है। लाखों लीटर पानी बहकर चला जाता है। इस पानी को हमें आने वाली पीढ़ी के लिए सहजकर रखना होगा। इसके लिए सभी एकजूटता के साथ एवं मिलकर कार्य करना होगा तभी संभव हो पाएगा। इसी दिशा में जिले में अमृत संचय अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बोरी बंधान, रैन वाटर हॉर्वेस्टिंग सिस्टम, रूफ हॉर्वेस्टिंग सिस्टम सहित अन्य माध्यमों से जल का संचय किया जा रहा है। अभियान के तहत जिले सोनकच्छ विकासखंड के ग्राम कुलाला एवं बीसाखेड़ी में जल संचय के लिए बोरी बंधान के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्रस्फुटन समिति/जल एवं स्वच्छता समिति/स्वयं सहायता समूह/ किसान, गणमान्य नागरिक एवं अन्य संबंधितों को दिया गया। कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने जिले के नागरिकों से अपील है कि वे अभियान में जुड़कर आने वाली पीढ़ी के लिए जल का संचय करें।
रिपोर्टर -: साजिद पठान