शेरपुर में मनकामेश्वर महादेव मंदिर मिंडा जी से चलकर केदारेश्वर महादेव मंदिर अडवाणिया जाने वाले पैदल कावड़ यात्रियों का भव्य स्वागत किया
पिपलोदा शेरपुर में रविवार को कावड़ यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया।यह यात्रा श्रीमनकामेश्वर महादेव मंदिर मिंडा जी से चलकर श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर अडवाणिया जाने वाले पैदल कावड़ यात्रियों का श्री मानस तरुण रचना सुंदर काण्ड मंडल द्वारा भव्य स्वागत किया गया। हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित कुलदीप शर्मा ने कुमकुम अक्षत और पुष्प वर्षा से पूजा अर्चना कर आरती उतारी और केले की प्रसादी बांटी गई। कावड़ यात्रा में भगवान की शाही सवारी के साथ- साथ दूसरी झांकी में गजराज पर सवार होकर बाबा महाकाल की शोभा एक अनूठी देखने को मिली।कावड़ यात्रा आयोजक प्रांजल पांडे ने बताया कि यह यात्रा सामाजिक समरसता और जनकल्याण के सुख समृद्धि को लेकर निकाली जा रही है यह यात्रा हिंदू संस्कृति और हिंदू धर्म की आस्था के भाव जागृत हो इस विचार धारा से कावड़ यात्रा निकाली गई जिसमे कावड़ यात्रियों द्वारा हर हर महादेव हर हर महादेव के जय घोस के साथ नृत्य करते हुए चले इस यात्रा एक भक्त ने बाबा महाकाल का नुक्कड़ चोला पहन कर नृत्य करते हुए दिखाई दिए। जावरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ राजेंद्र पांडे ने श्री हनुमान मंदिर पर दर्शन कर सुंदर काण्ड मंडल के सदस्यों से परिचय किया परिचय के दौरान मंडल के सदस्यों ने गांव की प्रमुख समस्या के बारे में अवगत करवाया जिसमे पांडे ने आश्वासन देते हुए कहा कि पिपलोदा ब्लॉक स्तर पर एक भव्य संगीतमय सुंदर काण्ड का आयोजन रखा जाएगा जिसमे पिपलोदा ब्लॉक के सभी सुंदर काण्ड मंडल को आमंत्रित किया जाएगा। सुंदरकांड मंडल के वरिष्ठ सदस्य सेवा निवृत शिक्षक ईश्वर सिंह गोयल, धूलचंद शर्मा, भरत कराणा,नारायण सिंह चौहान,गोपाल पाटीदार,नंदकिशोर पाटीदार, मुकेश पाटीदार, दीपक राव,समरथ पाटीदार,जुगल पाटीदार,सुरेश पाटीदार,नरेंद्र पाटीदार,दुर्गेश जाधव,धनपाल सिंह भंडारी, प्रद्युम्न खारिवाल, जगदीश शर्मा,आदर्श पाटीदार,हरिओम पाटीदार के साथ- साथ ग्रामीणजन द्वारा कावड़ की पूजा अर्चना कर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।स्वागत में सेवा सहकारी संस्था के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार, ओमप्रकाश शर्मा,विष्णु पाटीदार,कैलाश राणा,गणपत जाधव,गोवर्धन सिंह चौहान,मनोहर लाल चौधरी,भगवान सिंह चौहान,नारायण सिंह गोयल,गणपत लाल पाटीदार, पप्पू लाल पाटीदार,सुनील कुमार जोशी,अनिल पाटीदार,घनश्याम पोरवाल,मोहन लाल कराणा,पूनमचंद्र गौड़,भागीरथ काग, राधेश्याम शर्मा, भगवती लाला शर्मा,अनिल पाटीदार,राहुल काग,संतोष दमामी,उपस्थित रहे।