प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में बीएमओ डॉ पाटीदार ने किया नवाचार।
पिपलौदा। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान(ई पी एम एस एम ए) योजना अंतर्गत खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ पवन पाटीदार के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पिपलौदा पर शिविर आयोजित किया गया। शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ प्राची पालीवाल द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच की गई एवम हाई रिस्क महिलाओं को चिन्हित किया गया। योजना अंतर्गत हर माह की 9 व 25 तारीख को (अवकाश होने पर एक दिवस बाद) ये शिविर आयोजित किए जाएंगे।
अभियान अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को किये ड्रायफ्रूट पैकेट वितरण।
शिविर में डॉ पाटीदार द्वारा नवाचार करते हुए सामूदायिक स्वास्थय केंद्र पर गर्भवती महिलाओ को स्वल्पाहार मे उनके शारीरिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर ड्रायफ्रूट (पंचमेवा) का वितरण किया गया। अभियान अंतर्गत 52 गर्भवती महिलाए ड्रायफ्रूट्स पैकेट पाकर लाभान्वित हुई। इस मौके पर डॉ अरुण पाटीदार, आयरन प्रोग्राम कॉर्डिनेटर कपिल वेद,चिंतामन चटप, बीपीएम अनिल डुडवे, बीएएम कमल चारेल, बीईई रामसिंह खराड़ी, बीसीएम कवरलाल पाटीदार , एनएमए डॉ आजाद पाटीदार, मलेरिया सुपरवाइजर अशोक पोरवाल,आशीष बारोठ, सीएचओ नेहा पाटीदार व सपना कुमारी आदि उपस्थित रहे।
अर्जुन पाटीदार 9617581494