खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ पवन पाटीदार कि उपस्थिति मे अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया।
रतलाम।पिपलोदा मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोमवार को जागरूकता अभियान की शुरुवात मध्य प्रदेश राज्य एड्स कंट्रोल समिति द्वारा की गई, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ पवन पाटीदार की उपस्थिति मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
यह खबर भी पड़े : श्री पंचमुखी महादेव मंदिर से भूत-प्रेत की टोली के साथ निकले शिवजी वह भक्त जगह-जगह दिखाई दी पुष्पों की बरसात।
जागरूकता अभियान के दौरान विकासखंड के सभी मैदानी कार्यकर्ता ए एन एम, सी एच ओ आदि को बताया की उक्त अभियान 12अगस्त से 12 अक्टूबर तक तक चलाया जाएगा,इसमें hiv एड्स को लेकर जागरूक करने हतु व्यापक प्रचार करना ,एच आई वी के संचरण के मार्गो के बारे मे शिक्षित करना,कंडोम, एस टी आई जैसी सेवाओं मे मांग बढ़ाना,एच आई वी संक्रमित व्यक्ति से भेदभाव के कलंक से मुक्त करने हेतु शिक्षा देना,1017act की जानकारी देना, जन समुदाय मे एच आई वी की जाँच की जावे, इसको लेकर लिंक वर्कर स्कीम परियोजना की जानकारी सोनू पालीवाल द्वारा दी गई, इस दौरान डॉ जीतेन्द्र पाटीदार,अनिल डूडवे, कंवरलाल पाटीदार, अशोक पोरवाल, सी बी चटप, रामसिंह खराड़ी, आजाद पाटीदार,विक्की चौहान, धर्मेंद्र सिंह, शंकर सिंह, अजित सिंह,आदि उपस्थित थे।