श्री कामधेनु गौ शाला का रणायरा का आज उद्घाटन किया गया 

श्री कामधेनु गौ शाला का रणायरा का आज उद्घाटन किया गया

 

रतलाम/पिपलोदा गांव रणायरा में सप्त दिवसीय गो कथा का आयोजन 21तारीख से रोज रात्रि 9 बजे चल रहा हैं। इस कथा में गांव रणायरा के गो भक्तो की सीमित बनाई गई। इस समिति में अध्यक्ष =अंतिम कियावत, संयोजक=हरिराम मेल‌ ,उपाध्यक्ष=श्याम सिंह देवड़ा मावता, भेरुलाल पाटीदार रिछा देवड़ा,रोहितराज सिंह खोड़ाना ,

 

राकेश सुनार्थी ,सचिव– शांतिलाल भट्ट रणायरा,सहसचिव–गोपाल कुमावत ,कोषाध्यक्ष–नेपाल सिंह देवड़ा,प्रभारी=प्रहलाद राधेश्याम राठौड़, बनाई गई। ग्वाला के रूप कन्हैया लाल कुमावत भाणेज को पद भार दिए गए। इस समिति के द्वारा गो कथा प्रवक्ता शरणानंद महाराज के साथ अन्य संतो के सानिध्य में आज गो शाला का उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन से पहले गो माता को हर घर ले जाया गया जिसकी सभी गांव वालो ने कुम कुम लगा कर पूजा अर्चना की ओर साड़ी पहना कर स्वागत किया। गांव के बाहर से गो शाला तक साड़ी की चूनर यात्रा लगभग 51 फिट लंबी यात्रा ढोल बाजे के साथ नाचते गाते हुए निकाली गई। गो शाला पहुंच कर गो माता की पूजा करने के पश्चात आरती की गई फिर प्रसाद वितरण किया गया।

Leave a Comment