देवास जिले में आबकारी विभाग ने कन्‍नौद में कार्यवाही कर 07 प्रकरण दर्ज किये

देवास जिले में आबकारी विभाग ने कन्‍नौद में कार्यवाही कर 07 प्रकरण दर्ज किये

देवास/कन्नौद। आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग द्वारा कन्‍नौद में कार्यवाही कर 70 लीटर हाथपभट्टी मदिरा एवं 07 हजार लीटर महुआ लहान जप्‍त किया गया। महुआ लहान मौके पर नष्ट कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 07 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। जप्त मदिरा एवं महुआ लहान का बाजार मूल्य लगभग 07 लाख 14 हजार रूपए है।

 

कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक कैलाश जामौद, विजय कुचेरिया, प्रेम यादव, डीपी सिह, दिनेश भार्गव, उमेश स्वर्णकार, राजाराम रैकवार, शंकरलाल परते, भगत परते, निहाल खत्री, अरविद जिदवाल, राजेश जोशी, नितिन सोनी, बाल कृष्ण जयसवाल एवं सैनिक केदार चौधरी, संजय शर्मा शामिल थे। जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

रिपोर्टर :-साजिद पठान

Leave a Comment