घर से लापता 10 माह बच्ची का कुएं में से शव मिला पड़ोसी निकला आरोपी
कालूखेड़ा के कालूखेड़ा के ग्राम लसुडिया नाथी में मामा के घर से लापता 10 माह की बच्ची का शव गांव के एक कुएं में मिला है। शव पूरी तरह से क्षतविक्षप्त हो चुका था। बच्ची को अगवा कर कुएं में फेंकने वाला आरोपी पड़ोसी निकला। अभी पुलिस की कार्रवाई चल रही है। अधिकारिक रूप से जानकारी आना बाकी है। आरोपी की निशानदेही पर रविवार शाम बच्ची का शव कुएं से बरामद कर लिया है। बच्ची को तलाश कर लाने वाले को पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी।
प्रेमा पति मुकेश उर्फ राकेश खारोल निवासी ग्राम उपरवाड़ा करीब एक साल से कालूखेड़ा थाना अंतर्गत गांव लसुड़िया नाथी में अपने मायके में थी। डिलेवरी के पहले वह अपने मायके आई थी। डिलेवरी के बाद से वह मायके में ही थी। पति मिलने आता-जाता था।
17 अगस्त की रात प्रेमा घर में अपनी बच्ची तनु के साथ सो रही थी। रात 11 से 12 बजे के बीच मां प्रेमा की नींद खुली तो बच्ची पास में नहीं थी। घर का अंदर से दरवाजा बंद था। खिड़की खुली हुई थी। रात में ही बच्ची के पिता को सूचना दी। गांव में भी बच्ची के गायब होने पर हड़कंप मच गया। रात में पुलिस को सूचना दी। बच्ची को तलाश किया, लेकिन नहीं मिली।
एसपी से लेकर एएसपी व पुलिस के अन्य अधिकारी लगातार गांव पहुंचकर जानकारी जुटाने में लगे रहे। पुलिस की 7 टीम बनाई। हर एंगल पर जांच की जाती रही। पुलिस ने बच्ची की तलाश कर लाने वाले के लिए भी एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया। यहां तक पुलिस को मां से भी कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई।
सूत्रों के अनुसार बच्ची के मामा के घर से आगे रहने वाले ही दशरथ पिता रामलाल घर से लेकर गया था। जिस रात बच्ची को लेकर गया। उसी दिन उसे खुद के कुएं में फेंक दिया था। मामा के घर से एक से डेढ़ किमी दूर यह कुआं है। पुलिस ने लगातार जांच में इस व्यक्ति को भी संदिग्ध माना था। पुलिस पूछताछ के लिए इसे हिरासत में भी लिया। बाद में इसे छोड़ दिया। पुलिस को जैसे ही इसके बारे में सुराग लगे उसके पहले ही यह राजस्थान के प्रतापगढ़ के हथूनिया में ससुराल चला गया।
पुलिस ने तीन से चार बार इसके ससुराल भी पहुंची। लेकिन वह नहीं मिला। रतलाम पुलिस राजस्थान की पुलिस के संपर्क में थी। रविवार सुबह राजस्थान पुलिस के हत्थे यह चढ़ा तो इसे रतलाम पुलिस लेकर आई। इसी की निशानदेही पर रविवार शाम कुएं में तैरते हुए बच्ची के शव को बरामद किया।
शव पूरी तरह से सड़ चुका था। बदबू आ रही थी। कालूखेड़ा थाना प्रभारी नीलम चौंगड़ ने कपड़े में बच्ची के शव को लपेट कर गोद में उठाया। जिसके फोटो भी सोशल मीडिया फोटो भी वायरल हो रहे हैं