सैलाना सरवन मार्ग पर अलग-अलग दुर्घटना में चार बड़े वाहन पलटे एक वाहन झोपड़ी में जा घुसा परिवार बाल बाल बचा।
सैलाना से करीब 10 किलोमीटर दूर केदारेश्वर घाट उतरते ही बीती रात एक ट्रक व एक पिकअप असंतुलित होकर पलट गए घटना में एक वाहन झोपड़ी में जा घुसा संयोग से अंदर सोया परिवार बाल बाल बच गया ।इस घटना के कुछ घंटे बाद दो पिकअप वाहन मात्र थोड़ी दूरी पर फिर पलट गए बताया जाता है कि ट्रक में कपास भरा था । बांसवाड़ा व उदयपुर जा रही पिकअप वाहन में सब्जी भरी हुई थी एक जानकारी के अनुसार धार जिले के धामनोद से राजस्थान जा रहा ट्रक चालक भीमराव हवजी ने घटनास्थल से समीप अपनी तत्परता से एक मकान बचा लिया और पलटी खा गया इस मकान में एक परिवार के 10 लोग सोए हुए थे ।
यह खबर भी पड़े : सामाजिक समरसता कावड यात्रा को लेकर पिपलौदा में हुई बैठक। त्रिवेणी संगम के जल से केदारेश्वर महादेव का होगा अभिषेक।
घटना में एक पिकअप प्रतिदिन की तरह इंदौर से सब्जी भरकर बांसवाड़ा जा रही थी चालक सईद ने बताया कि सरवन घाट उतारते वक्त अचानक संतुलन बिगड़ा और पलटी खा गई इसी घटना में धार धामनोद निवासी पिकअप चालक कमलेश धन्नालाल हरी मिर्च भरकर सेंधवा बॉर्डर होता हुआ बांसवाड़ा जा रहा था और जैसे ही गाड़ी साइड में लेने लगा और पलटी खा गई चौथी घटना में पिकअप चालक दशरथ पिता रादु बिरमावल के जाबड़ा से नींबू वह सब्जी लेकर उदयपुर के लिए निकला और ब्रेक फेल होने से पलटी खा गया इन चारों घटनाओं में गनीमत रही की सभी चालक परिचालक तो सुरक्षित रहे वहीं जिन मकानों के समीप ट्रक पलटा वहां से परिवार भी बचा लिए गए ग्रामीणों का कहना है कि सड़क मार्ग पर निर्माण के दौरान कम डामोर व ऑइल अधिक होने से बारिश में सड़क पर फिसलन जैसी स्थिति होने से आए दिन इस प्रकार की सड़क दुर्घटनाएं हो रही है।उल्लेखनीय है कि सैलाना सरवन मार्ग पर गत एक माह में दर्जनों सड़क दुर्घटना के बावजूद हादसों के कारण को जानने का प्रयास नही किया गया।