दीनदयाल थाना नगर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ MDMA (एमडी) की तस्करी में लिप्त में तस्करो का किया खुलासा ,एक आरोपी गिरफ्तार 1,00,000 रुपये किमती MDMA (एमडी) ड्रग जप्त
रतलाम अवैध मादक पदार्थ की तस्करी व धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा द्वारा निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य में अति.पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाका एवं नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव कुमार बारंगे के मार्गदर्शन में थाना दीनदयाल नगर रतलाम थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार डण्डोतिया के नेतृत्व में थाना दीनदयाल नगर रतलाम की टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे । थाना दीनदयाल नगर रतलाम पर दिनांक 15.07.2024 को मूखबीर सूचना प्राप्त हुई थी जिसके आधार पर संदेही समीर उर्फ उता उल्हा खान जाति पठान पिता रहीम खान उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम खोरिया जिला प्रतापगढ़ (रा.ज.) को अवैध मादक पदार्थ 10 ग्राम MDMA ड्रग्स के साथ पकड़ा जिस पर अपराध क्रमांक 525/2024 धारा 8/22,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया । विवेचना के दौरान आरोपी समीर उर्फ उता उल्हा खान जाति पठान द्वारा उक्त मादक पदार्थ MDMA को सलमान खान निवासी नौगाँवा प्रतापगढ़(रा.ज.) से लाकर रतलाम में अधिक दाम पर बेचने हेतु आया था । प्रकरण का आरोपी सलमान खान फरार है ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम
1. समीर उर्फ उता उल्हा खान जाति पठान पिता रहीम खान उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम खोरिया जिला प्रतापगढ़ (रा.ज.)
फरार आरोपी का नाम
1. सलमान खान निवासी नौगाँवा प्रतापगढ़(रा.ज.)
जप्तशुदा मश्रुका
10 ग्राम MDMA (एमडी) ड्रग्स (कीमती-1,00,000 रुपये)
एक एक्सट्रीम मो.सा.RJ-35-SM-3155
,1आईफोन-11 मोबाईल ।
सराहनीय भूमिका
निरीक्षक रविन्द्र कुमार डण्डोतिया , उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार चौहान , कार्य.प्र.आर.496 मनीष कुमार ओझा ,आर.370 रवि शर्मा , आर.478 संदीप कुमावत ,आर.702 जितेन्द्रसिंह शक्तावत,आर.651 रावजी गणावा की मुख्य भुमिका रही है ।