नवागत अनुविभागीय अधिकारी जावरा त्रिलोचन गोड द्वारा पिपलोदा तहसील के ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण कर सम्पूर्ण सिमा क्षेत्र की जानकारी ली
पिपलोदा नवागत अनुविभागीय अधिकारी जावरा त्रिलोचन गोड द्वारा पिपलोदा तहसील के ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण कर सम्पूर्ण सिमा क्षेत्र की जानकारी ली । साथ में पिपलोदा तहसील तहसीलदार देवेंद्र दानगढ़ नायब तहसीलदार श्रीमती हेमलता डिंडोर, पटवारी रमेशचंद्र रैदास, पटवारी संजय ओरा धाकड़ सतीश राठौर अमरसिंह निनामा मौजूद रहे। इस दौरान
टप्पा तहसील कालूखेड़ा क्षेत्र में निर्माणाधीन नवीन टप्पा तहसील कार्यालय कालूखेड़ा का निरीक्षण कर तहसील भवन का सीमांकन कर बाउंड्रीवाल बनाने की बात कही । मावता के पास मंदसौर जिला और राजस्थान की सीमा की जानकारी ली इसके बाद
यह खबर भी पड़े : रेलवे विभाग को भू-अर्जन की गई जमीन का दिलवाया कब्जा
रानीगांव में स्व महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा पार्क का निरीक्षण किया ओर ग्राम पंचायत सरपंच और कर्मचारियों के कार्य की सराहना करते हुए गार्डन में कुछ पल बिताए ।रानीगांव सरपंच प्रतिनिधि रितेश जैन सचिव लक्ष्मण माली उपस्थित थे ।
नवागत एसडीम ने होली हनुमानजी के दर्शन कर राजस्व की जानकारी ली
नवागत एसडीम जावरा त्रिलोचन गौड़ ने राजस्व अमले के साथ शनिवार को मध्यप्रदेश की सीमा से लगा हुआ सुप्रसिद्ध सिद्ध पीठ होली हनुमानजी के दर्शन किए राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा के बारे में जाना ।