शहीद मोगरा की पुण्यतिथि पर किया वृक्षारोपण
पिपलौदा। भारतीय जनता पार्टी मण्डल द्वारा भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती व शहीद सुंदरलाल मोगरा की पुण्यतिथि मनाई गईं। नगर के मोगरा पार्क पर आयोजित कार्यक्रम में मुखर्जी के चित्र व शहीद मोगरा की प्रतिमा पर माला अर्पण कर वृक्षारोपण किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह गुडरखेड़ा ने कहा की मुखर्जी भारत माता के महान सपूत थे उन्होंने कांग्रेस की तुष्टीकरण नीति का हमेशा विरोध किया ठीक उसी प्रकार शहीद मोगरा भी गलत कामो का विरोध करते थे व छोटे से कार्यकर्ता के लिए हमेशा तत्पर रहते थे शहीद मोगरा का डंका भोपाल में बजता था व कई काम तो मोगरा जी के नाम से ही हो जाया करते थे। पूर्व न.प.अध्यक्ष अतुल गोड़, प्रकाश जायसवाल, कचरुलाल जाट ने बताया कि नगर में अनेक मूलभत सुविधा के लिए जन आंदोलन,आमरण अनशन करने वाले मोगरा पहले जननायक थे जिन्होंने युवा अवस्था से ही नगर के विकास को पहली प्राथमिकता दी। नगर अध्यक्ष मुकेश मोगरा ने कहा कि नगर में जब गुंडा तत्वों का आतंक था तब शहीद मोगरा ने सार्वजनिक मंच से भय मुक्त नगर बनाने का संकल्प लिया व संकल्प को पूरा करने के लिए अपने प्राणों तक कि आहुति दे दी।
यह खबर भी पड़े : रूपये लेकर शादी कराने वाला दलाल गिरोह थाना नामली पुलिस की गिरफ्त में
इनकी रही उपस्थित
कार्यक्रम में सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष जोरावर सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष भंवरलाल धनगर, लोकेंद्र सिंह बड़ोदा, वरिस्ठ जमनाशंकर मीणा, कानाजी धनगर, नरेंद्र जैन, नाथूलाल बोस आदि मंचासीन थे। इस अवसर पर भेरूलाल सरपंच, नरेंद्र पटवा, भँवरगिरी गोस्वामी, भेरूसिंह अयाना, सुरेंद्र सिंह सोनू, दिलीप सोनी, ओमप्रकाश देराश्री, नारायण धनगर, मनमोहन सिंह राणा, हंसराज मोगिया, मोहित वोरा, जग्गू राठौड़, एजाज शेख, अंकित जैन, संजय सोलंकी, राकेश जाट, उमेश पर्वत गोस्वामी, लिपेश राठौड़, संजय धनगर, लोकेश परमार, विकास धनगर, यस तिवारी, अनिल गोसर, पंकज चंद्रवंशी, विशाल परमार, चिपू राठौर, दिव्यांशु जैन आदि ने डॉ मुखर्जी के चित्र व शहीद मोगरा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पण किये। संचालन मण्डल प्रवक्ता प्रफुल जैन ने किया आभार कार्यालय मंत्री महेश बोहरा ने माना।
युवा मोर्चा ने दिव्यांग बच्चो संग मनाई जयंती
इसी प्रकार युवा मोर्चा द्वारा भी डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती व शहीद सुंदरलाल मोगरा की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पण कर वृक्षारोपण किया साथ ही जिला विकलांग छात्रावास में बच्चों को रजिस्टर,पेन, बिस्किट पेकेट व फल का वितरण किया गया।