हाइस्कूल सादलपुर में प्रवेशोत्सव मना कर पुस्तकें वितरित की गई।
रतलाम मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार शासकीय एकीकृत हाइस्कूल सादलपुर में प्रवेशोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। अध्यक्षता संस्था प्राचार्य श्रीमती अनीता चिचोलीकर ने की एवं मुख्य अतिथि धार जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती मिश्री बाई कैलाश नाथ, उपसरपंच श्रीमती माया लाखनसिंह चौहान, विशेष अतिथि रामभरोसे वर्मा पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी जिला धार, रामस्वरूप वर्मा पूर्व शिक्षक, लखनसिंह चौहान,पत्रकार बंधु लोकेन्द्रसिंह चौहान, विनोद कुशवाह,पालक संजय सोलंकी सहित अतिथियों ने सर्व प्रथम मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना की। सरस्वती वंदना सुश्री सुरभि अवस्थी ने प्रस्तुत की। अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर संस्था प्राचार्य एवं शिक्षक महेंद्र अवस्थी ने किया।अपने उद्बोधन में रामभरोसे वर्मा ने बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र छात्राओं से आह्वान किया कि हमें विद्यालय के गौरवशाली इतिहास को क़ायम रखते हुए नये पायदान पर पहुंचाने के लिए पुरूषार्थ करना होगा। संस्था की उपलब्धियों के बारे में प्राचार्य श्रीमती अनीता चिचोलीकर ने बताया कि हमारा विद्यालय लगातार नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है।अब यहां पर नर्सरी ,एल केजी से भर्ती आरंभ हो गई है अपने छोटे बालकों को भर्ती करवायें।
यह खबर भी पड़े : संभाग आयुक्त उज्जैन संजय गुप्ता ने प्राचार्य उत्कृष्ट उ. मा. वि. खातेगांव पलकराम सरलाम को किया निलंबित
प्रवेश उत्सव के तहत उपस्थित छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर पुस्तकें वितरित की गई। माननीय मुख्यमंत्री महोदय का उद्बोधन एल ई डी के माध्यम से सभी ने देखा ओर सुना।इस अवसर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के रिसोर्स परसन सुश्री दिपिका पोलाया, सुश्री गुंजन सिंहारे ने बताया कि उन्नीस जून से दस दिवसीय इंग्लिश स्पोकिंग कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। संचालन रामप्रसाद विश्व कर्मा ने किया आभार महेंद्र अवस्थी ने माना।