विधायक श्री डामोर ने श्रमदान किया
रतलाम राज्य शासन के जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत गंगा दशमी रविवार को ग्राम पंचायत सरवड़ के ग्राम कुंडाल में कोटेश्वर महादेव मंदिर पर जल गंगा सर्वधन अभियान के तहत रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर द्वारा वृक्षारोपण और जन सहयोग से कोटेश्वर डेम से गाद निकालने हेतु श्रमदान किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत निर्देशक शर्मा, जिला पंचायत रतलाम के सदस्यगण नाथूलाल गामड़ एवं गणेश मुनिया जनपद पंचायत सदस्य प्रकाश मुनिया उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की रूपरेखा पर जिला पंचायत रतलाम के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी निर्देशक शर्मा द्वारा प्रकाश डाला गया। विधायक श्री डामर ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए ग्लोबल वार्मिंग से होने वाले प्राकृतिक खतरों से अवगत कराया। जिला पंचायत सदस्य नाथूलाल गामड़ ने ओजोन परत की उपयोगिता पर प्रकाश डाला, स्वयं सहायता समूह सदस्यों के साथ विधायक ने वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम का संचालन विनोद चावड़ा द्वारा किया गया। आभार व्यक्त सरपंच भारत सिंह राठौड़ द्वारा किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव भेरूलाल मुनिया, जनपद पंचायत के उप यंत्री गजेंद्र सिंह निगम एवं सहायक विकास विस्तार अधिकारी दर्शन दुबे, सरदारसिंह बंजारा, शंकरलाल कटारा, धर्मेंद्र डामोर, ग्राम पंचायत रत्तागढ़ खेड़ा सरपंच भंवरलाल डिंडोर, वरिष्ठगण उपस्थित रहे।