तालाब के पास गड्ढा खोदकर पानी भरने को मजबूर है बोरदा के ग्रामीण सोशल मीडिया पर हुआ तेजी से वीडियो वायरल।
रतलाम गांव बोरदा में भीषण गर्मी के चलते पानी की किल्लत शुरू हो गई है। 4 दिन से बिजली बंद होने के कारण और नलकूप का पंप जल जाने के कारण ग्रामीण पानी के लिए परेशान हैं। तालाब के पास कुंडिया खोदकर इसका पानी पीने को मजबूर हैं।
यह खबर भी पड़े : कलेक्टर गुप्ता की अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित
आपको बता दे कि गांव बोरदा में नल-जल योजना के तहत एक पानी की टंकी एवं 60 नल कनेक्शन दिए गए हैं। सप्ताह में दो दिन ही जल वितरण किया जा रहा। इसके कारण ग्रामीणों को पानी के लिए परेशान होना पड़ता है। वहीं अब सोशल मीडिया पर वायरल होता यह वीडियो प्रशासन तंत्र की हकीकत बयां करने के लिए काफी है।