जावरा कृषि उपज मंडी में मचा हड़कंप जानिए क्यों इस खबर में इस खबर में।
जावरा। एशिया की टॉप मंडियों में सोमवार जावरा की कृषि उपज मंडी में अक्सर देखा जाता हैं कि प्लेटफार्म पर किसानों के बजाय व्यापारियों का माल पड़ा रहता हैं, प्लेटफार्म खाली नहीं होने के चलते मजबुरी में किसानों को अपना माल जमीन पर खुले आसमान के नीचे उतारना पड़ता हैं, ऐसे में अचानक बारिश के चलते किसानों की उपज भीग जाती हैं जिससे उन्हें उपज का दाम सही नहीं मिलता हैं। इधर बारिश का मौसम भी शुरु होने वाला हैं।
यह खबर भी पड़े : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत देवास जिले के नेमावर में नर्मदा नदी घाट पर की साफ-सफाई
ऐसे में बारिश के दौरान किसानों का माल बारिश से ना भीगे इसको लेकर मंडी प्रशासन ने जिन व्यापारियों का माल प्लेटफार्म पर रखा हैं, उन्है अपना माल हटाने के लिए आदेश दिया था, लेकिन कुछ व्यापारियों ने मंडी प्रशासन के इस आदेश को हल्के में लिया और अपना माल नहीं हटाया, ऐसे में सोमवार को सुबह मंडी प्रशासन हरकत में आया और प्लेटफार्म पर रखे माल को जेसीबी से हटाने का काम शुरु किया। प्लेटाफार्म पर जेसीबी चलते देख मंडी में हडकंप मच गया। जेसीबी से बोरियों को हटाने के दौरान माल का नुकसान हुआ तो व्यापारियों ने आकर अपना माल समेटना शुरु किया।