आबकारी विभाग ने व्रत कन्नौद बागली एंव खातेगांव कार्यवाही 07 प्रकरण दर्ज ।

आबकारी विभाग ने व्रत कन्नौद बागली एंव खातेगांव कार्यवाही 07 प्रकरण दर्ज ।

देवास। व्रत कन्नौद, बागली एवं खातेगांव की संयुक्त टीम ने वृत्त कन्नौद के कंटाफोड़ क्षेत्र के गोदना, जानसुर, गाजाखेड़ी तथा खातेगांव क्षेत्र में नेमावर के सिकलीगर मोहल्ले एवं पिपलिया नानकर, खल में दबिश दी गई जिसमे आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत धारा 34(1) के तहत 07 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना लिया। जिसमे कुल 20 लीटर हथभट्टी मदिरा , 500 किलों महुआ लाहन, कुल 90 पाव देसी मदिरा जप्त की गई , जिनका कुल मूल्य 60,300/ रूपए है ।

यह खबर भी पड़े : जल जीवन मिशन के तहत 33 ग्रामों की पुनरीक्षित योजनाओं का बैठक में अनुमोदन किया गया

आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक कैलाश जामोद, विजय कुचेरिया, दिनेश भार्गव एवं आरक्षक राजेश जोशी, निहाल खत्री एवं नगर सैनिक केदार चौधरी, संजय शर्मा सम्मिलित रहे, इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

रिपोर्टर :- साजिद पठान

Leave a Comment