ज्ञापन की भनक लगी तो बुलाई त्वरित बैठक, ताकि पहुच ना पाए कार्यकर्ता
पिपलौदा। महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा भरी सभा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता करने तथा अपशब्द कहने के मामले में सोमवार को पिपलौदा ब्लाक की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रतलाम पहुंचकर जिला कलेक्टर को दोपहर 3 बजे ज्ञापन देंगी, लेकिन अभद्रता करने वाले अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को रतलाम जाने से रोकने के लिए नया फरमान सुनाते हुए त्वरित बैठक आयोजित कर ली। ताकि कोई भी रतलाम ना जा पावे, जबकि शासन के निर्देशानुसार सभी कार्यकर्ताओं को 24 और 25 जून को पल्स पोलियो अभियान के तहत घर घर जाकर बच्चों को दवाई पिलाना हैं।
यह खबर भी पड़े : जैन तीर्थो की रक्षा के लिए एकजुट हो समाज – संगीतकार मोदी
इसके बाद भी अधिकारियों ने अपनी तानाशाही दिखाते हुए त्वरित बैठक बुलाई जो कि न्याय संगत नहीं हैं। ये अधिकारी कर्मचारियों अपने गुनाह को दबाने तथा महिला कर्मचारियों की की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन संगठन को अपनी बहनों पर पूर्ण विश्वास है कि वह सोमवार को अपनी आवाज को बुलंद करने व एकता को बनाये रखने में पिछे नहीं हटेगी। सामूहिक रूप से लिए गये निर्णय एंव संगठन के आह्वान अनुसार सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचेगी। संगठन की प्रदेश संयुक्त महामंत्री हेमलता शर्मा, जिला सचिव स्वाती जोशी, उपाध्यक्ष मुन्नी देवी, शमशाद बी, दिपीका चौहान, अनीता झालिवाल, पुष्पा शर्मा आदि ने सभी संगठन सदस्याओं से सोमवार को हर हाल में रतलाम पहुंचने की अपील की हैं।