पीपलरांवा थाना के इकलेरा माताजी रोड से हुई बाईक चोरी की घटना का खुलासा

 पीपलरांवा थाना के इकलेरा माताजी रोड से हुई बाईक चोरी की घटना का खुलासा

 

देवास पीपलरावाँ। 20.मई को फरियादी नंद भूरिया पिता नान भरिया ने रिपोर्ट किया की पीडब्ल्यूडी की निर्माणाधीन पुलिया पर काम करता हूं दिनांक 20.मई. को मेरे ठेकेदार कृष्णपाल की गाडी क्रमांक एमपी 36 एमएच 9143 से वापस इलियासखेडी आ रहे थे जैसे ही हम इकलेरा माताजी की पानी की टंकी के पास पानी पीने के लिये रुके तो एक अज्ञात व्यक्ति ने बोला की मुझे दारु लेना है गाडी दे दो तो मेरे साले ने बोला चलो मेरे साथ ठेके पर चलो फिर मेरा साला एवं अज्ञात व्यक्ति दोनो गाडी क्रमांक एमपी 36एमएच 9143 से दारु लेने के लिये गये और वहां पर अज्ञात व्यक्ति ने ठेके से क्वार्टर खरीदे थे फिर गाडी को चलाने के लिये मैंने उसको दे दी थी कुछ ही दुर जाकर मुझे नीचे उतार दिया उस समय रात्रि के दस से दस साढ़े बजे के बीच की बात है और अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी नीले रंग की होण्डा साईन मोटर सायकल क्रमांक एमपी36एमएच 9143 किमती 40 हजार रुपये को चुराकर भाग गया फिर मैंने गाडी का पीछा किया तो अज्ञात व्यक्ति गाडी तेज भगाकर ले गया। रिपोर्ट पर से थाना पीपलरांवा पर अपराध क्रमांक 195/2024 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय देवास व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपी सोनकच्छ दीपा मांडवे के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी पीपलरांवा टीआई रंजना गोखले तथा चौकी प्रभारी राकेश चौहान के नेतृत्व में उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण में दिनांक 09.जून को मुखबीर सूचना पर संदेही विजेन्द्र उर्फ कृपाल पिता ढुकुमसिंह कराडा उम्र 18 साल निवासी नागपचलाना का इकलेरा माताजी रोड पर भैंस लेकर जा रहा है जिसे अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करते घटना कारित करना स्वीकार किया गया, अभियुक्त की निशानदेही के घटना में चोरी की गयी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 36एमएच 9143 कीमती 40 हजार रुपये को अभियुक्त के घर के पीछे बाडे से बरामद किया गया, आरोपी से अन्य वारदातो के बारे में पूछताछ जारी हैं।

कुल जप्त चोरी गया सामान: एक मोटर सायकल क्रमांक एमपी 36एमएक 9143 किमती 40,हजार रुपये

गिरफ्तार आरोपी विजेन्द्र उर्फ कृपाल पिता हुकुम सिंह काराडा 18 साल निवासी

नागपाचलाना थाना पीपलरावाँ जिला देवास

 

यह खबर भी पड़े  : जिला स्तरीय जनसुनवाई में आए 102 आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभागों को भेजे गए

कैलाश मंडलोई, आर 860 विकास पटेल, आर 1055 जसवीर, आर 955 बलराम सैनिक 266 कर्णसिंग, आर 859 देवेन्द्र गोस्वामी, आर 1030 मनोज गुर्जर, आर 108 अभिषेक, आर 542 योगी का योगदान रहा है।

रिपोर्टर :- साज़िद पठान

Leave a Comment