मूल्य आधारित शिक्षा से छात्र में देवत्व गुणों का बीजारोपण होता है – प्राचार्य
सैलाना । मूल्य आधारित शिक्षा मानव में छिपे देवत्व गुणों को विकसित करने का पहला कदम है । शिक्षा वह है जो , शिक्षा के साथ-साथ छात्र में मानवीय मूल्यों का विकास करके समाज को एक श्रेष्ठ एवं शालीन नागरिक दे सके। यह विचार शासकीय महाविद्यालय सैलाना में आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार जिसका विषय ” सर्वांगीण विकास में मूल्य आधारित शिक्षा की भूमिका ” था के उद्घाटन सत्र में प्राचार्य डॉ .एस सी जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए।
वेबीनार संयोजिका राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आशा राजपुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि आइक्यूएसी प्रभारी डॉक्टर आर पी पाटीदार ने वेबीनार के उद्देश्य रखें , डॉक्टर सौरभ ई लाल ने मुख्य वक्ताओं का परिचय दिया ।
यह खबर भी पड़े : उज्जैन के सहायक यंत्री राकेश मिश्रा ने पिपलोदा पहुंचकर नाका नंबर 1 मैं सीसी रोड सड़क का निरीक्षण किया।
प्रथम वक्ता बनारस हिंदू विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग अध्यक्ष डॉक्टर अंजली वाजपेई ने सर्वांगीण विकास में मूल्य आधारित शिक्षा की भूमिका को सहज रूप में व्यक्त किया तथा द्वितीय वक्ता डॉक्टर रविंद्र ब्रह्मे ने भारतीय संस्कृति के मूल्यों को पुनर्जीवित करना वर्तमान की महती आवश्यकता बताया। वेबीनार में देश के 17 राज्यों के 300 से अधिक प्रतियोगियों ने पंजीयन कराया । 40 से अधिक शोध पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 25 का वाचन किया गया ।आईएसबीएन पत्रिका में इन 25 शोध पत्रिका का प्रकाशन किया जाएगा । तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डॉक्टर सुनीता यादव , प्रो. अनुभा कानडे और विकास कुमार ने की।
वेबीनार में डॉक्टर अशोक रावत , क्रीड़ा अधिकारी रक्षा यादव , डॉक्टर मोनिका आमरे, प्रोफेसर अनुप्रिया करोडे , डॉक्टर कल्पना जयपाल कार्यालयीन स्टाफ एवं संपूर्ण महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।