सैलाना रोड स्थित डॉल्फिन स्वीमिंग पूल में युवक डूबा, CCTV में कैद हुई घटना पुलिस ने पहुंच कर बंद करवाया स्विमिंग पूल।
रतलाम के सैलाना रोड स्थित डॉल्फिन स्वीमिंग पूल पर लापरवाही में एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। डूबने के करीब 6 मिनट 20 सेकंड तक युवक स्वीमिंग पुल में डूबा रहा। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना के तीन घंटे बाद भी स्वीमिंग पुल संचालक ने पुल को बंद नहीं किया। सीएसपी अभिनव वारंगे ने पहुंचकर बंद कराया। रविवार दोपहर अनिकेत निवासी ब्राह्मणों का वास अपने दोस्तो के साथ स्वीमिंग करने गया था। दोपहर में अनिकेत जब पूल में पैर डालकर बैठा था, इस दौरान पीछे से स्वीमिंग के लिए एक अन्य लड़के ने स्वीमिंग पूल में छलांग लगाई। इसी दौरान अनिकेत के मुंह पर उस लड़के का पैर लगा और वह पूल में सिर के बल जा गिरा। अचानक हुई घटनाक्रम से दोस्त भी घबरा गए।
यह खबर भी पड़े : जिला अस्पताल में बीती देर रात दो पक्षों में चले जमकर लाठी डंडे हुई जमकर तोड़फोड़ वीडियो आया सामने।
दोस्त पीयूष कुमावत निवासी ब्राह्मणों का वास ने बताया अनिकेत को पुल में तलाश के लिए ट्रेनर को भी बोला। लेकिन वह काफी देर तक नहीं आए। बाद में ट्रेनर आए और अनिकेत को तलाश कर स्वीमिंग पुल से निकाला। अचेत अवस्था में मेडिकल कॉलेज लेकर गए। यहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।