एक ही मकान को दो अलग अलग व्यक्ति को बेचकर 28,11,000/- रुपये की धोखाधडी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रतलाम घटनाक्रम दिनांक -14.04.2024 को फरियादीया दिशा पति नितिन चांवला निवासी- गाँधी कालोनी जावरा हाल. मु. खारीवाल कालोनी जावरा ने रिपोर्ट किया कि आवेदिका दिशा चांवला के साथ अनावेदक मदन पिता दुर्गाशंकर पांचाल निवासी-आदित्यनगर जावरा हा.मु. सांईधाम कालोनी जावरा द्वारा दिनांक – 10.10.2023 को आदित्य नगर जावरा स्थित मकान का अनुबन्ध कर 18,11,000/- रुपये लेकर दिनांक -05.02.2024 को उसी मकान का धोखाधडी व छल कपट कर पुनः सुमित शर्मा को अनुबन्ध कराया गया 10,00,000/- रुपये प्राप्त कर लिये जो आवेदिका दिशा चांवला एंव सुमित शर्मा के साथ अनावेदक (आरोपी ) मदन पांचाल द्वारा एक ही मकान का दो अलग – अलग अनुबन्ध कराकर अवैध लाभ प्राप्त करने के उद्दैश्य से 28,11,000/- रुपये की धोखाधडी की गई फरियादीया की रिपोर्ट पर से थाना जावरा शहर पर आरोपी मदन पिता दुर्गाशकर जी पांचाल निवासी 22-ए. आदित्य नगर कॉलोनी जावरा जिला रतलाम म.प्र हाल मुकाम साईधाम कॉलोनी जावरा जिला रतलाम के विरुद्ध अपराध क्रमांक 164/2024 धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
यह खबर भी पड़े : तालाब के पास गड्ढा खोदकर पानी भरने को मजबूर है बोरदा के ग्रामीण सोशल मीडिया पर हुआ तेजी से वीडियो वायरल।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही रतलाम पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल कुमार लोढा एवं अति.पुलिस अधीक्षक महोदय राकेश खाखा ने घटना की गंभीरता को समझते हुए नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो व थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन को घटना के हर पहलु पर जांच करने के निर्देश दिये एवं टीम बनाकर तत्काल प्रकरण के आरोपी की तलाश हेतु जावरा शहर व आसपास अन्य स्थानो पर आरोपी तलाश पतारसी एवं दबिश दी गयी । दिनांक 21.05.2024 को प्रकरण के आरोपी मदन पिता दुर्गाशंकर पांचाल जाति लोहार उम्र 43 साल निवासी 22-ए.आदित्य नगर कॉलोनी जावरा जिला रतलाम हाल मुकाम स्कीम नम्बर 78 अरण्या नगर स्लाईट नम्बर 02 इंदौर थाना विजय नगर इंदौर को इंदोर से गिरफ्तार कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर गिरफ्तार शुदा आरोपी का माननीय न्यायालय से पीआर प्राप्त कर आरोपीयो द्वारा की गई धोखाधडी के संबंध मे पुछताछ की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपी मदन पिता दुर्गाशंकर पांचाल जाति लोहार उम्र 43 साल निवासी 22-ए.आदित्य नगर कॉलोनी जावरा जिला रतलाम हाल मुकाम स्कीम नम्बर 78 अरण्या नगर स्लाईट नम्बर 02 इंदौर थाना विजय नगर इंदौर
सराहनीय भुमिका निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन , सउनि. हीरालाल परमार , कार्यप्रआर जाकीर खान , कार्य प्रआर अजय दुबे , आरक्षक यशवंत जाट , आरक्षक नितिन सक्सेना , आरक्षक ललित जगावत , सायबर सेल रतलाम प्रआर मनमोहनशर्मा , आरक्षक विपुल भावसार की सराहनीय भूमिका रही ।