निरीक्षण के लिये उलझा सड़क का कार्य 2 माह से पड़ा बंद राहगीरों व आमजन को हो रही परेशानी

निरीक्षण के लिये उलझा सड़क का कार्य 2 माह से पड़ा बंद राहगीरों व आमजन को हो रही परेशानी

 

पिपलौदा। नगर के विभिन्न वार्डो में सड़कों का जाल बिछाने वाली नगर परिषद स्वयं अपने कार्यालय के सामने लगभग 2 माह से बंद पड़े सीसी रोड का कार्य प्रारम्भ करवाने में असमर्थ नजर आ रही हैं। जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत करीब 1 करोड़ 50 लाख की लागत से नगर के नाका न.1 से पुराना बस स्टैंड पुलिया तक सीसी रोड का कार्य होना है जो करीब 2 माह से बंद पड़ा है ठेकेदार द्वारा राशि के अभाव में सिंगल पट्टी पर सड़क निर्माण कर कार्य बंद कर दिया गया है जिससे यहां से निकलने वाले राहगीरों व आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अगर जल्द ही कार्य प्रारंभ नही हुआ तो आने वाले बारिस के दिनों में स्थिति और बदतर होगी व यहां जलभराव की स्थिति भी निर्मित होगी।

 

इस मार्ग पर है स्कूल व विभिन्न सरकारी संस्थाए

 

इस मार्ग पर सीएम राइज स्कूल, कन्या हायर सेकेंड्री व प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय स्थित है जहां स्कूल खुलने पर बच्चों का आवागमन बढेगा वही बारिस में काफी परेशानी का सामना करना पडेगा। वही इसी मार्ग पर नगर परिषद भवन, कृषकों की सेवा सहकारी संस्था सोसायटी, जिला सहकारी बैंक, राशन वितरण केंद्र आदि स्थित है जहाँ आमजन का रोजाना आना जाना लगा रहता है सड़क के अभाव में दुर्घटना का खतरा भी मंडरा रहा है।

 

व्यापारियों को हुआ आर्थिक नुकसान, कई दुकानें हुई बंद

 

दुकानदारों की बात करे तो करीब 3 माह के दौरान इस मार्ग पर व्यपार ठप होने से कई ने दुकाने तक बंद कर दी है व शेष बचे व्यापारियों के भी बुरे हाल है व दुकानदारों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। बिल्डिंग मटेरियल दुकान संचालक सक्षम नांदेचा का कहना है कि मार्ग नही बनने से सिंमेंट की गाड़ी तक नही आ पा रही है जिससे व्यापार चौपट हो गया है इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी मनीष जैन का कहना है कि गर्मी की सीजन में प्रतिवर्ष अच्छे कूलर बेचता हु इस बार सड़क के कारण ग्राहकी नही हो पाई जिससे काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। रामजानकी मार्केट के व्यापारियों का कहना है की सड़क के अभाव में काफी आर्थिक नुकसान हो चुका है जल्द ही सड़क का कार्य प्रारम्भ नही हुआ तो बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी।

 

राशि के अभाव में किया कार्य बंद

 

जैन कंस्ट्रक्शन के जितेश जैन ने बताया कि हमारे द्वारा 1 माह के भीतर ही सिंगल पट्टी सड़क का कार्य पूर्ण कर दिया गया था लेकिन एक भी बार राशि नही मिलने से कार्य को रोका गया है राशि के अभाव में कार्य बंद पड़ा है जैसे ही नगर परिषद से कुछ राशि प्राप्त होती है हम जल्द ही इस कार्य को पूर्ण कर देगे।

 

वरिस्ठ कार्यालय को करवाया अवगत, निरीक्षण होते ही कर देंगे पेमेंट

 

मुख्य नपा अधिकारी अनवर गोरी का कहना है कि नगर परिषद द्वारा नगरीय प्रशासन विभाग उज्जैन को अवगत करवा दिया है जल्द ही वहां से दल आकर निरीक्षण करेगा व परिषद द्वारा ठेकेदार को भुगतान कर दिया जावेगा। नप द्वारा बारिस पूर्व कार्य पूर्ण करने का पूरा प्रयास रहेगा ताकि जनता को परेशानी ना हो।

Leave a Comment