थाना कोतवाली की पुलिस टीम ने की बड़ी कार्यवाही 4 कंटेनरों में कुल किमती 2,01,19,200/-रू की अवैध शराब जप्त

 थाना कोतवाली की पुलिस टीम ने की बड़ी कार्यवाही 4 कंटेनरों में कुल किमती 2,01,19,200/-रू की अवैध शराब जप्त

 

झाबुआ पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं समस्त एसडीओपी के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के तारतम्य में एसडीओपी झाबुआ रूपरेखा यादव के मार्गदर्शन में चौकी पिटोल थाना कोतवाली की पुलिस टीम ने मध्य प्रदेश व गुजरात सीमा से लगे ग्राम पिटोल बॉर्डर पर अवैध शराब परिवहन कर रहे 4 कंटेनरों को पकड़ा हैं सभी कंटेनर राजस्थान पासिंग हैं जो कि मध्य प्रदेश से गुजरात की ओर जा रहे थे कंटेनरों में रॉयल स्टैज ब्रांड की मंहगी हाईरेंज शराब भरी हुई थी शराब परिवहन पर झाबुआ पुलिस की यहाँ ये दूरी बड़ी कार्यवाही देखने मिली हैं वही अभी दो दिन पहले भी 8 करोड रुपए की अवैध शराब परिवहन कर रहे 9 ट्रकों को पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम पकड़ा था वही गांधी के गुजरात ड्राय एरिया होने की वजह से मध्य प्रदेश ओर राजस्थान से लगातार अवैध शराब का परिवहन हो रहा हैं

यहाँ किसी भी वाहन के पास कोई दस्तावेज या परमिट तक नहीं हैं पुलिस ने सभी ट्रैकों को हिरासत में लेकर आगे कार्रवाई शुरू की कंटेनरों अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 4 कंटेनरों में कुल 4990 पेटी अवैध शराब की किमती 2,01,19,200/-रू. की जप्त कर 4 ट्रकों केा जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही हैं

 

Leave a Comment