कलेक्टर गुप्ता की अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित

कलेक्टर गुप्ता की अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित

 

 

देवास। कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ हिमांशु प्रजापति ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.शिवेंद्र मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ एम.पी.शर्मा, समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारी, बीएमओ, सेक्टर मेडिकल ऑफिसर,विकासखण्ड कार्यक्रम अधिकारी, बीईई, लेखापाल, सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

 

बैठक में कलेक्टर ने शिशु स्वास्थ्य एवं मातृ स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत बच्चों एवं महिलाओं का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली सेवाओं की समीक्षा की। बच्चो के जन्म एवं गर्भवती पंजीयन, टीकाकरण, एनीमिया प्रबंधन एवं संस्थागत प्रसव की सेवाओ को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर, उपकरणो, दवाईयों और प्रशिक्षित स्टॉफ की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

 

कलेक्टर ने अनमोल एप में एएनसी का प्रथम तिमाही में शत प्रतिशत पंजीयन करने के निर्देश दिए। गर्भवती महिलाओं को शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में सम्पूर्ण सेवाएं उपलब्ध हो एवं नॉर्मल डिलीवरी का उचित प्रबंधन एवं चिकित्सक द्वारा निरन्तर मॉनिटरिंग कर गुणवत्तापूर्ण सेवायें प्रदान करने के साथ डिलेवरी आउटकम की शतप्रतिशत एन्ट्री पोर्टल में करने के निर्देश दिये। शिशु स्वास्थ्य एवं मातृ स्वास्थ्य सेवाओं की शत-प्रतिशत इंट्री अनमोल एप में करने के निर्देश दियें।

यह खबर भी पड़े : चलो निभाएँ अपनी ज़िम्मेदारी” अभियान का उद्देश्‍य देवास जिले को कुपोषण मुक्‍त जिला बनाना कलेक्‍टर गुप्‍ता

समीक्षा बैठक में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने, अनमोल पोर्टल में गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन और हाई-रिस्क चिंहांकन उचित प्रबंधन लक्ष्य अनुरूप कर निरन्तर स्वास्थ्य सेवाओं में अच्छा कार्य करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता को सम्मानित किया गया। इसमें उपस्वास्थ्य केन्द्र अरनिया सीएचओ सरिता ओझा, उपस्वास्थ्य केन्द्र बुदासा सीएचओ आरती वर्मा ,उपस्वास्थ्य केन्द्र अगुरली सीएचओ रोहित कुमावत, एएनएम समुह में उपस्वास्थ्य केन्द्र खेरी एएनएम चंदा गौर,उपस्वास्थ्य केन्द्र बधावा एएनएम कृष्णा चैहान को प्रशंसा पत्र दिया गया।

 

अनमोल पोर्टल की ग्रामवार/वार्डवार समीक्षा कि गयी, जिसमें खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सेक्टर चिकित्सा अधिकारियो द्वारा सेक्टर में समीक्षा और माॅनिटरिंग नही करने पर बीएमओ, बीपीएम और सेक्टर मेडिकल ऑफिसर ई-संजीवनी कार्यक्रम अंतर्गत टैली कंसलटेशन कार्य में सबसे कम काल रिसिव करने वाले चिकित्सको और टैली कंसलटेशन में सीएचओ द्वारा काल नही करने पर तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा लक्ष्य के अनुरूप लक्ष्यपुर्ति नही करने पर वेतन वृद्धि रोकने सम्बंधित कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

 

कलेक्टर ने बैठक में एचआरपी हाई रिस्क गर्भवती महिलाओ का स्वास्थ्य प्रबंधन, एनसीडी प्रोग्राम के तहत शत-प्रतिशत एंट्री ,टीकाकरण कार्यक्रम में प्रत्येक बच्चे का शत-प्रतिशत टीकाकरण करने गर्भवती महिलाओं की जाॅचे, कुपोषित बच्चो का चिंहाकन और एनआरसी मे भर्ती कर उपचार करने,टीबी कार्यक्रम में स्वास्थ्य संस्था मे आने वाले मरीजो की स्पूटम जाॅच करवाने ,शासन से प्राप्त निर्देशो का पालन करने और निक्षय मित्र बनाने और मौसमी बिमारियो की रोकथाम मलेरिया डेंगू जैसी बिमारियो के बचाव और जागरूकता हेतु निरन्तर गतिविधियाॅ ,परिवार कल्याण कार्यक्रम मे लक्ष्यपुर्ति करने अधिक से अधिक हितग्राहियो को लाभान्वित करने, अंधत्व कार्यक्रम अंतर्गत आखो की जाॅच कर उपचार करने, आरबीएसके कार्यक्रम में लक्षित बच्चो की स्क्रीनिंग कर पोटल में अपडेट जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिये। भारत शासन द्वारा वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को लक्ष्य अनुरूप टीका लगाया जावे। प्रायवेट अस्पतालो के चिकित्सको की बैठक लेकर या वीसी के माध्यम से मिजल्स रूबेला के संभावित मरीजो कि रिपोर्ट करने के बारे मे बताने के निर्देश दिये।

 

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवेन्द्र मिश्रा और कार्यक्रम नोडल अधिकारियों द्वारा ने जिले में चल रहे स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी तत्पश्चात समस्त कार्यक्रम अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यक्रमों की लक्ष्य उपलब्धि की विस्तृत जानकारी दी।

रिपोर्टर – साजिद पठान

Leave a Comment