उज्जैन के सहायक यंत्री राकेश मिश्रा ने पिपलोदा पहुंचकर नाका नंबर 1 मैं सीसी रोड सड़क का निरीक्षण किया।
पिपलौदा। नगरीय प्रशासन विभाग संभागीय कार्यालय उज्जैन के सहायक यंत्री राकेश मिश्रा व संभागीय दल ने पिपलौदा पहुँचकर नाका नम्बर एक से पुराना बस स्टैंड पुलिया तक बनी सिंगल पट्टी सीसी रोड सड़क का निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच की मोके पर मुख्य नपा अधिकारी अनवर गोरी, इंजीनियर चंदा बघेल उपस्थित थी। मामले को हमने प्रमुखता से उठाया था।
क्या है पूरा मामला – मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत करीब 1 करोड़ 50 लाख की लागत से नगर के नाका न.1 से पुराना बस स्टैंड पुलिया तक सीसी रोड का कार्य होना है जो करीब 2 माह से बंद पड़ा था ठेकेदार द्वारा राशि के अभाव में सिंगल पट्टी पर सड़क निर्माण कर कार्य बंद कर दिया गया जिससे यहां से निकलने वाले राहगीरों व आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस मार्ग पर सीएम राइज स्कूल, कन्या हायर सेकेंड्री व प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय, नगर परिषद, कृषकों की सेवा सहकारी संस्था सोसायटी, जिला सहकारी बैंक, राशन वितरण केंद्र आदि स्थित है ऐसे में आमजन को निकलने में काफी परेशानी हो रही है मार्ग पर कई व्यापारियों ने तो दुकान तक बंद कर दी व कई व्यापारियों का व्यापार तक चौपट हो गया।
यह खबर भी पड़े : न्यायालय सजा – एक ही विवाद में दोनो पक्षो 6 लोगो को सजा एक पक्ष में 4 साल तो दूसरे पक्ष को 6 माह का सश्रम कारवास, 3 हजार का अर्थदंड।
राशि आते ही शुरू कर देंगे काम
जैन कंस्ट्रक्शन के जितेश जैन ने बताया कि राशि के अभाव में कार्य बंद पड़ा था जैसे ही नगर परिषद से कुछ राशि प्राप्त होती है हम जल्द ही इस कार्य को पूर्ण कर देगे।
जल्द ही भुगतान कर प्रारम्भ करवाएंगे काम
मुख्य नपा अधिकारी अनवर गोरी का कहना है कि नगर परिषद द्वारा नगरीय प्रशासन विभाग उज्जैन को अवगत करवाया गया था सोमवार को संभागीय दल ने निरीक्षण भी किया है
वही 30 लाख की अनुदान राशि भी शासन स्तर से 27 मई को प्राप्त हो गई है जल्द ही परिषद द्वारा ठेकेदार को भुगतान कर दिया जावेगा व सड़क का कार्य बारिस पूर्व पूरा करवाएंगे।
व्यापारियों व जनता ने माना आभार
सड़क मार्ग को लेकर खबर का प्रकाशन होने व खबर के माध्यम से समस्या का समाधान होते देख नगर वासियो व्यापारियों व आमजन ने मीडियाकर्मी का आभार प्रकट किया।