आबकारी विभाग ने व्रत बागली अ में कार्यवाही कर 06 प्रकरण दर्ज

आबकारी विभाग ने व्रत बागली अ में कार्यवाही कर 06 प्रकरण दर्ज ।।

देवास। वृत्त बागली अ,में अवैध मदिरा बेचने वालों के विरुद्ध, एवम् हाथ भट्टी मदिरा विनिर्माण एवम् संग्रहण करने वालों के अड्डों पर ग्राम बजरंग गढ़,के जंगल में, ग्राम माली पुरा, गांधी कॉलोनी, आरिया, बेहरी, मैं अलग अलग स्थानों पर कार्यवाही की गई, कार्यवाही मैं, 05 बोतल विदेशी मदिरा,06 केन बीयर, 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवम् 2000 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया, मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के अंतर्गत 06 प्रकरण कायम किए गए,महुआ लाहन को पंचान समक्ष मौके पर विधिवत नष्ट किया गया, जप्त शुदा मदिरा एवम् लाहन का बाजार मूल्य 2 लाख दस हजार,280 /रूपये है,

यह खबर भी पड़े : कलेक्टर गुप्ता ने तीन आरोपियों को किया जिलाबदर

आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक दिनेश भार्गव, डी. पी. सिंह, कैलाश जामोद, मुख्य आरक्षक राजा राम रायकवार , दीपक थूरिया, आबकारी आरक्षक बी.के जायसवाल , राजेश जोशी, अरविंद जिनवाल, नितिन सोनी, गोविन्द, विकास गौतम आशीष गुप्ता, निकिता परमार, एवम् सैनिक केदार चौधरी आदि सम्मिलित रहे, इस प्रकार की कार्यवाही लगातर जारी रहेगी।

रिपोर्टर :- साजिद पठान

Leave a Comment