YRKKH JAY SONI : यह रिश्ता क्या कहलाता है के अभिनव शर्मा शो में अब नहीं दिखेंगे, बंद होने जा रहा जय सोनी का ट्रैक.

0
YRKKH JAY SONI

sources by google

YRKKH JAY SONI : यह रिश्ता क्या कहलाता है के अभिनव शर्मा शो में अब नहीं दिखेंगे, बंद होने जा रहा जय सोनी का ट्रैक…. टीवी एक्टर जय सोनी लंबे समय से ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिनव शर्मा का किरदार निभा रहे थे। हालांकि ये कैमियो रोल था, जो कि अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। शो को प्रोड्यूसर राजन शाही ने खुलासा किया है कि अब एक्टर का ट्रैक खत्म हो रहा है।

 

शो से अब जय सोनी का पत्ता कटने जा रहा

टीवी पर दशकों से राज कर रहा राजन शाही का डेली सोप ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ का तीसरा सीजन आप देख रहे हैं। इसमें तीन पीढ़ियों की कहानी दिखाई गई है। दर्शकों ने भी हर सीजन को भर-भरकर प्यार दिया है। मगर अब उनके लिए एक शॉकिंग खबर है। वो ये कि इस शो से अब जय सोनी का पत्ता कटने जा रहा है। इसका खुलासा खुद प्रोड्यूसर ने किया है। बताया है कि ये खबर पक्की है कि अब वो इस शो का हिस्सा नहीं होंगे। मौजूदा ट्रैक चल रहा है, उसमें बेटे अभीर की कस्टडी के बाद अक्षरा और अभिनव की जिंदगी में आई उथल-पुथल दिखाया जा रहा है। वहीं, अभिनव भी अपने बेटे के प्यार में दिमाग से सोचकर कोई फैसला नहीं ले पा रहे हैं। ऐसे में चार जिंदगियां उलझी हुई हैं। खैर। प्रणाली राठौर, हर्षद चोपड़ा और जय सोनी स्टारर इस शो में आए दिन कुछ न कुछ नए ट्विस्ट एंड टर्न्स आते रहते हैं।

YRKKH JAY SONI

read more :Niya Sharma : सोशल मीडिया पर निया शर्मा के इन स्विमिंग कॉस्टयूम के फोटोस ने मचाया तहलका फैंस बोले क्या आइटम है

खत्म होने जा रहा है अभिनव शर्मा का ट्रैक

खबर है कि इस शो में जय सोनी का कैमियो अब खत्म होने जा रहा है। ‘टेली चक्कर’ ने प्रोड्यूसर राजन शाही से बात की। उन्होंने एक्टर के एग्जिट का कारण बताया। उन्होंने कहा, ‘सभी किरदारों की अपनी जर्नी होती है। अभिनव को डिजाइन किए जाने से पहले, राइटर जमा हबीब को ये यकीना था की इसे एक समय बाद मरना होगा। और मेरा मानना है कि किसी कहानी को कहने का ये सही तरीका है। हमें पहले ही पता था कि इसकी शुरुआत और अंत क्या है।’

YRKKH JAY SONI

राजन शाही ने कहा- मकसद पूरा हुआ

राजन शाही ने कहा, ‘हम जो भी कैमियो लाते हैं, उसको एक खास मकसद के लिए डिजाइन किया गया था जिसे उन्होंने पूरा किया। अभिनव के रूप में जय के प्रदर्शन ने दर्शकों में बहुत सारी इमोशन्स और रिएक्शन्स जगाए, जिससे उद्देश्य पूरा हुआ। यह अक्षरा और अभिमन्यु के बीच की लव स्टोरी है। कहानी में कुछ भी होता है, वो इन्हें एक-दूसरे के पास ले आता है। ये हमेशा पहले से तय होता था कि कहानी किधर जा रही है. मैं दर्शकों को समझता हूं और उनसे जुड़ाव महसूस करता हूं, लेकिन कहानी को आगे बढ़ना होगा। ये शानदार कलाकार, जो शो में आते हैं और मौजूद हैं,

read more :Yrkkh : ये रिश्ता क्या कहलाता है में क्यों लिया अबीर को लेकर मंजरी ने बड़ा फैसला देखे नया एपिसोड

YRKKH में आने वाला है जबरदस्त ट्विस्ट

राजन शाही ने आगे कहा, ‘शो के सभी कलाकार हर्षद, प्रणाली, अमी, श्रेयांश और समेत अन्य ने इस किरदार को चमकाने में बहुत अहम योगदान दिया है। शो के पात्र और कलाकार जरूरत से ज्यादा नहीं बल्कि कम मात्रा में हैं; उन्होंने अद्भुत प्रदर्शन किया है और शानदार काम किया है। आगे की जर्नी थोड़ी इमोशनल होने वाली है। दर्शकों को अब आगे एक पावर-पैक्ड-ट्रैक देखने को मिलेगा।’

Realme 10 Pro : realme के इस 5G स्मार्टफोन ने मार्केट में मचाया तहलका खरीदने के लिए लोगों में चढ़ा जुनून देखे इसके शानदार फीचर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *